मध्य प्रदेश भवन विकास निगम में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | April 8, 2024 | 03:42 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीबीडीसी) में असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल/ इलेक्ट्रिकल) के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एमपीबीडीसी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए 30 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट एमपीबीडीसी असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सभी वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट मैनेजर के कुल 55 रिक्तियों में से असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल) के 40 पद और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 15 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। आयु सीमा और पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ इंजीनियरिंग (GATE 2022/ 2023/ 2024) का वैलिड स्कोर कार्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए। वहीं, कैंडिडेट AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/ बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में किया हो।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची 5 जून को जारी की जाएगी। सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 25 जून 2024 को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। एमपीबीडीसी असिस्टेंट मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल - 10 के तहत 42,700 रुपये से लेकर 1,35,700 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: