JEE Advanced 2025: आईआईटी इंदौर के लिए जेईई एडवांस में कितने मार्क्स चाहिए? कैटेगरीवाइज रैंक जानें

आईआईटी कानपर की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड पंजीकरण 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2025 है। पंजीकृत उम्मीदवारों के शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 तक है।

आईआईटी कानपर की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड पंजीकरण 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | December 31, 2024 | 04:40 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड 2025 में जो उम्मीदवार उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं।

आईआईटी इंदौर में एडमिशन लेने के लिए जेईई एडवांस 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? आइए जानते हैं इस खबर में विस्तार से...

आईआईटी इंदौर में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस में आवश्यक न्यूनतम अंक 200 है। किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों को आईआईटी इंदौर में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी और जनरल के लिए आईआईटी इंदौर सीएसई कटऑफ 113 से 604 (ओपनिंग रैंक) के बीच है।

आईआईटी इंदौर में प्रवेश जेईई एडवांस्ड की रैंक के आधार पर होता है। जनरल श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आईआईटी इंदौर में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए 823 से 10,091 तक जेईई एडवांस्ड रैंक हासिल करनी होगी। प्रवेश प्रक्रिया जोसा काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी।

सीएसई, मैकेनिकल, ईई, सिविल और आईआईटी इंदौर में प्रस्तावित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए, उम्मीदवारों को 230 से ऊपर अंक प्राप्त करने होंगे।

JEE Advanced 2025: आईआईटी इंदौर में सामान्य कैटेगरी के लिए मार्क्स

पाठ्यक्रम

रैंक (क्लोजिंग रैंक)

मार्क्स

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

7489

160+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

9255

150+

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

1354

233+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

3498

199+

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बीटेक)

6814

166+

गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बीटेक)

2074

219+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

6139

173+

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग और सामग्री विज्ञान (4 वर्ष, बीटेक)

10094

150+

स्पेस साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

6362

173

JEE Advanced 2025: आईआईटी इंदौर में OBC कैटेगरी के लिए मार्क्स

पाठ्यक्रम

रैंक (क्लोजिंग रैंक)

मार्क्स

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3392

190+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3741

181+

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

604

250+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1620

220+

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3528

181+

गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1030

230+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2806

195+

धातुकर्म इंजीनियरिंग और मैटेरियल्स साइंस (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

4313

181+

अंतरिक्ष विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3159

205

Also read JEE Advanced 2025: आईआईटी हैदराबाद के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ, पात्रता मानदंड जानें

JEE Advanced 2025: आईआईटी इंदौर में EWS कैटेगरी के लिए मार्क्स

पाठ्यक्रम

रैंक (क्लोजिंग रैंक)

मार्क्स

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1228

220+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1423

220+

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

190

250+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

563

250+

इंजीनियरिंग भौतिकी (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1402

220+

गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

261

250+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1100

230+

धातुकर्म इंजीनियरिंग और सामग्री विज्ञान (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1692

205+

स्पेस साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1088

220

JEE Advanced 2025: आईआईटी इंदौर में SC कैटेगरी के लिए मार्क्स

पाठ्यक्रम

रैंक (क्लोजिंग रैंक)

मार्क्स

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1775

205+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1866

205+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

329

250+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

978

230+

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2070

195+

गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

692

250+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1666

220+

अंतरिक्ष विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1425

220+

धातुकर्म इंजीनियरिंग और सामग्री विज्ञान (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2563

195+

JEE Advanced 2025: पंजीकरण तिथि

आईआईटी कानपर की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड पंजीकरण 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2025 है। पंजीकृत उम्मीदवारों के शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 तक है।

JEE Advanced 2025: आवेदन शुल्क

जेईई एडवांस 2025 के लिए आवेदन करने वाली सभी श्रेणियों की महिलाओं, पीडब्ल्यूडी, एसटी, एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1600 रुपये का आवेदन शुल्क जमाकरना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3200 रुपये का भुगतान करना होगा।

JEE Advanced 2025: परीक्षा तिथि

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पेपर I और II के लिए 18 मई को आयोजित की जाएगी। पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

JEE Advanced 2025: एडमिट कार्ड

जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड 11 मई, 2025 को जारी होगा और 18 मई, 2025 तक डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाना होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]