SSC CGL Vacancy 2025: एसएससी सीजीएल श्रेणी और पदवार रिक्तियों का विवरण ssc.gov.in पर जारी, 14582 पदों पर भर्ती

Santosh Kumar | July 31, 2025 | 07:10 PM IST | 1 min read

उम्मीदवार सभी पदों और श्रेणियों के लिए एसएससी सीजीएल रिक्तियों की जांच कर सकते हैं और प्रतिस्पर्धा के स्तर का आकलन कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल 2025 की टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एसएससी सीजीएल 2025 की टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2025 के लिए 14582 रिक्तियों का श्रेणीवार और पदवार विवरण जारी कर दिया है। एसएससी सीजीएल 2025 भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। एसएससी सीजीएल 2025 रिक्तियों का श्रेणीवार और पदवार विवरण आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है।

एसएससी सीजीएल 2025 की टियर-1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। टियर-2 की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, दोनों ही परीक्षा कंप्यूटर आधारित होंगी। आवेदन प्रक्रिया 9 जून से 4 जुलाई 2025 तक चली।

SSC CGL Vacancy 2025: एसएससी सीजीएल श्रेणीवार रिक्ति

आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के लिए जारी पीडीएफ के अनुसार, सामान्य (यूआर) श्रेणी के लिए 6183 पद, ओबीसी के लिए 3721 पद, एससी वर्ग के लिए 2167 पद और एसटी वर्ग के लिए 1088 पदों की घोषणा की गई है।

इसके अलावा दिव्यांगजनों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी अलग से रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवार सभी पदों और श्रेणियों के लिए एसएससी सीजीएल रिक्तियों की जांच कर सकते हैं और प्रतिस्पर्धा के स्तर का आकलन कर सकते हैं।

Also readSSC Stenographer 2025 City Slip: एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती ग्रेड सी, डी सिटी स्लिप जारी, एग्जाम डेट जानें

SSC CGL 2025 Vacancy: रिक्तियों का विवरण कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसएससी सीजीएल रिक्तियों के विवरण की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • एसएससी सीजीएल रिक्ति विवरण से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी सीजीएल पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसमें उम्मीदवार रिक्तियों के पदवार विवरण की जांच करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications