JEE Advanced 2025: आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

आईआईटी बीएचयू में बीटेक कोर्स में दाखिला जेईई एडवांस्ड स्कोर के आधार पर होता है। परीक्षा के लिए पंजीकरण 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।

आईआईटी बीएचयू में प्रवेश जेईई एडवांस्ड 2025 की रैंक के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आईआईटी बीएचयू में प्रवेश जेईई एडवांस्ड 2025 की रैंक के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | December 31, 2024 | 03:50 PM IST

नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। टॉप आईआईटी में प्रवेश इंजीनियरिंग उम्मीदवारों की पहली पसंद है। भारत में 23 आईआईटी विभिन्न बीटेक प्रोग्राम प्रदान करते हैं। इनमें आईआईटी बीएचयू भी शामिल है, जो एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल है। इस लेख में कटऑफ, पात्रता सहित आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए, इसकी जानकारी दी गई है।

आईआईटी बीएचयू में प्रवेश जेईई एडवांस्ड 2025 की रैंक के आधार पर होगा। जेईई एडवांस्ड में 13 से 25300 के बीच रैंक वाले उम्मीदवारों को आईआईटी बीएचयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा।

आईआईटी बीएचयू कटऑफ के आधार पर बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड स्कोर स्वीकार करता है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 75% अंकों के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

JEE Advanced 2025: आईआईटी बीएचयू फीस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) वाराणसी में 25 पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू, वाराणसी बीटेक की फीस छात्रों की श्रेणी और पारिवारिक आय के आधार पर अलग-अलग होती है।

आईआईटी बीएचयू में 4 वर्षीय बीटेक केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स की कुल फीस करीब 8.58 लाख रुपये है। इसके अलावा सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जिकल, कंप्यूटर साइंस की फीस भी इतनी ही है।

Also readJEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें

JEE Advanced 2025 Date: आईआईटी बीएचयू पात्रता मानदंड

आईआईटी बीएचयू में प्रवेश पाने के लिए, जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड दोनों परीक्षाओं को पास करना जरूरी है। परिणाम आने के बाद, जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करें और अपनी पहली पसंद के तौर पर आईआईटी बीएचयू चुनें।

काउंसलिंग के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को 'iitbhu.ac.in/acad/fresher/news' पर जाकर अपना ऑनलाइन प्रोफ़ाइल रजिस्टर करना चाहिए। अंत में, सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ आईआईटी बीएचयू में रिपोर्ट करें।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced 2024 Marks vs Rank: सामान्य वर्ग के लिए कितने अंक चाहिए?

आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में सामान्य श्रेणी के लिए कितने मार्क्स चाहिए? इसके बारे में उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी देख सकते हैं-

कोर्स का नाम

क्लोजिंग रैंक

अपेक्षित अंक

आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)

21028

118+

बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के साथ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (दोहरी डिग्री))

11871

145+

बायोमेडिकल टेक्नोलॉजी में एम.टेक के साथ बायोइंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (दोहरी डिग्री))

12235

139+

सिरेमिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

11321

155+

सिरेमिक इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (दोहरी डिग्री))

12336

145+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

7460

175+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

8552

155+

सिविल इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (दोहरी डिग्री))

9760

155+

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)

1015

240+

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

1457

215+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3447

190+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में एम.टेक. (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (दोहरी डिग्री))

4391

190+

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2660

205+

इंजीनियरिंग भौतिकी (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

7649

170+

इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

11742

145+

मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

11530

155+

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

2129

205+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

6008

175+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (दोहरी डिग्री))

7098

165+

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)

10030

155+

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

11024

145+

माइनिंग इंजीनियरिंग (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)

12208

145+

माइनिंग इंजीनियरिंग (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

12994

145+

फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)

12583

145+

फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी (5 वर्ष, प्रौद्योगिकी में स्नातक और परास्नातक (दोहरी डिग्री))

13343

140+

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications