Saurabh Pandey | July 31, 2025 | 06:40 PM IST | 2 mins read
एचपीएससी एडीओ भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
नई दिल्ली : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने हरियाणा कृषि विकास अधिकारी (ADO) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी (ADO) - ग्रुप बी के कुल 785 रिक्त पदों की घोषणा की गई है।
इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।
एचपीएससी एडीओ भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बी.एससी. (ऑनर्स) की डिग्री होनी चाहिए। मैट्रिक या 10+2 तक संस्कृत या हिंदी में पढ़ाई होनी चाहिए या हिंदी विषय के साथ बीए./एम.ए. होना चाहिए।
अभ्यर्थियों की श्रेणी | फीस (रु.) |
---|---|
हरियाणा के वे सभी व्यक्ति जिनके पास कम से कम 40% की मानक विकलांगता (PwBD) है | शून्य |
हरियाणा के OSC, DSC, BC-A (नॉन क्रीमी लेयर), BC-B (नॉन क्रीमी लेयर), ESM, EWS और महिला अभ्यर्थी | 250 रुपये |
हरियाणा के वे DESM अभ्यर्थी जो अपनी वर्टिकल श्रेणी (जैसे OSC, DSC, BC-A, BC-B, ESM, EWS) में आते हैं | 250 रुपये |
हरियाणा के DESM अभ्यर्थी जो UR (सामान्य) श्रेणी में आते हैं | 1000 रुपये |
अन्य सभी अभ्यर्थी | 1000 रुपये |
उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी के आधार पर, लिखित परीक्षा (यदि कोई हो) शुरू होने से काफी पहले ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। ई-प्रवेश पत्र उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट https://hpsc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी प्रवेश पत्र डाक द्वारा अलग से नहीं भेजा जाएगा।
एचपीएससी एडीओ भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स स्तर - 6 के आधार पर 35400-112400 रुपये तक वेतन मिल सकता है।