UPSC IES, ISS Result 2025: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, इंटरव्यू, पीटी शेड्यूल का इंतजार

Saurabh Pandey | July 31, 2025 | 04:45 PM IST | 2 mins read

भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2025 में सफल उम्मीदवारों को सूचित किए गए पीटी की तिथि और समय में परिवर्तन के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस लिखित परीक्षा में सफल होने वालों को अगले चरण में पीटी के लिए बुलाया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी आईईएस, आईएसएस लिखित परीक्षा में सफल होने वालों को अगले चरण में पीटी के लिए बुलाया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES)/भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने दोनों ही परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं।

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए पात्र होंगे। इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतरिम है, बशर्ते कि वे सभी प्रकार से योग्य पाए जाएं। उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, मानक विकलांगता (जहां लागू हो) आदि से संबंधित अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

यदि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कोई भी उम्मीदवार भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2025 के लिए अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में कोई एक या सभी आवश्यक मूल दस्तावेज लाने में विफल रहता है, तो उसे पीटी बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

UPSC IES, ISS Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर What’s New सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 लिखित परीक्षा के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  • UPSC IES, ISS रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

पर्सनैलिटी टेस्ट का कार्यक्रम वेबसाइट पर होगा जारी

पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों के इंटरव्यू का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिया जाएगा। हालांकि, इंटरव्यू की सही तिथि उम्मीदवारों को ई-समन पत्र के माध्यम से सूचित की जाएगी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट upsconline.gov.in विजिट करते रहें।

आयोग, भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा के लिखित परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों को 15 दिनों का समय प्रदान करेगा। उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण अपलोड करना होगा। ऐसा न करने पर ऐसे उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

UPSC IES Result 2025: चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर

रोल नंबर
रोल नंबर
रोल नंबर
0270134
0570213
0570299
0670200
0870096
0870171
0870183
0870212
0870307
0870363
0870379
0870471
0870561
0870667
0870777
0870782
0870885
0871044
0871253
0871414
0871421
0871529
0871611
1170098
1170171
3470130
3570093
3570310


Also read UPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती पंजीकरण शुरू, upsconline.nic.in से करें आवेदन

UPSC ISS Result 2025: चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर

रोल नंबररोल नंबररोल नंबररोल नंबर
0180165028022602802420280307
0280392028043102804610280477
0280552038001603801710480009
0480018048009204803370580082
0580117058034105803850580417
0580432058048906800420680054
0680100068010306801150680147
0680259068036206803750880005
0880074088015408801820880204
0880240088029808803520880420
0880456088045908804910880541
0880715088079108807980880849
0880971088098708810220881059
0881067088108508811490881177
0881188088124908813340881372
0881470088149508815400881561
0881631088170208817061080550
1180004118004511800911180126
1180163118021711802371180260
1180268118027711803061180315
1180335118036011804351180462
1180478118055715803191980048
2680014268003026800552680061
2680068268007926800862680154
2680166268025826802612680278
2680286268029926803212680481
2680504268060526806512680662
2680713268072526807312680751
2680786268085326808642680867
2680868268090826809282680950
2680995268106334800463480106
34801073580235

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications