Teacher Recruitment 2025: चंडीगढ़ प्राइमरी टीचर के 218 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी, जानें आवेदन डेट, फीस, वेतन

Santosh Kumar | July 31, 2025 | 09:42 PM IST | 2 mins read

जेबीटी के 218 पदों में से 111 पद सामान्य वर्ग के लिए, 44 ओबीसी के लिए, 41 एससी के लिए और 22 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) यानी प्राइमरी टीचर के 218 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 2025 जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों का चयन किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

चंडीगढ़ प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त शाम 5 बजे तक है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त दोपहर 2 बजे तक है।

जेबीटी के 218 पदों में से 111 पद सामान्य वर्ग के लिए, 44 ओबीसी के लिए, 41 एससी के लिए और 22 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा, 8 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए और 22 ईएसएम के लिए आरक्षित हैं।

Teacher Recruitment 2025: आवेदन शुल्क, पात्रता

जेबीटी भर्ती 2025 में एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, इसके अलावा सभी वर्गों के लिए शुल्क ₹1000 है। दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन जमा करने की पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड) होना आवश्यक है। साथ ही, सीटेट पेपर-1 उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है।

Also readRPSC Teacher Vacancy 2025: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती अधिसूचना जारी, 6500 पदों के लिए 19 अगस्त से करें आवेदन

Chandigarh JBT Recruitment 2025: आयु सीमा, सैलरी

जेबीटी परीक्षा के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2025 तक 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में 150 अंकों की लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा।

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को ₹45,260/- प्रति माह का निश्चित वेतन दिया जाएगा। परीक्षा के बाद, उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications