JAC Delhi Counseling 2024 Postponed: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग पंजीकरण स्थगित, जल्द जारी होगी नई डेट
जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि पांच काउंसलिंग राउंड और 1 स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा।
Saurabh Pandey | May 17, 2024 | 06:02 PM IST
नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश समिति (जेएसी) दिल्ली की तरफ से जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग पंजीकरण स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जेएसी दिल्ली काउंसलिंग पंजीकरण 22 मई के बाद शुरू होगा। उम्मीदवार जेएसी दिल्ली बीटेक आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर भर सकेंगे।
पिछले साल, जेएसी दिल्ली काउंसलिंग में 6,666 बीटेक सीटें और 90 बीआर्क सीटें ऑफर की थीं। जेएसी दिल्ली आवेदन प्रक्रिया 2024 में पंजीकरण-कम-काउंसलिंग शुल्क का भुगतान, आवेदन पूरा करना, विकल्प लॉक करना और फॉर्म जमा करना शामिल है।
जेएसी दिल्ली काउंसलिंग राउंड 1 जून 2024 से शुरू हो सकता है। उम्मीद है कि पांच काउंसलिंग राउंड और 1 स्पॉट राउंड होगा। जेएसी दिल्ली के माध्यम से प्रवेश जेईई मेन 2024 रैंक के आधार पर किया जाएगा।
जेएसी दिल्ली काउंसलिंग में शामिल कॉलेज
जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 में भाग लेने वाले कॉलेजों में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), डीएसईयू, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटी-डी), और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) शामिल हैं।
पात्रता मानदंड
डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्ल्यू, एनएसयूटी, डीएसईयू में बीई, बीटेक कार्यक्रमों और आईजीडीटीयूडब्ल्यू में ड्युअल डिग्री (बीटेक+एमबीए) के लिए प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में संयुक्त रूप से न्यूनतम 60% अंक सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) परीक्षा में अंग्रेजी के साथ प्राप्त करना अनिवार्य है।
आईआईआईटी दिल्ली में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा में गणित में न्यूनतम 80% के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित सहित सर्वोत्तम पांच विषयों के कुल मिलाकर कम से कम 80% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
JAC Delhi Counseling 2024: क्या है?
जेएसी दिल्ली उन छात्रों के लिए एक काउंसलिंग कार्यक्रम है, जो दिल्ली में बीई/बीटेक और बीआर्क डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं। यह 5 तकनीकी विश्वविद्यालयों/संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, जो एनसीटी दिल्ली सरकार का हिस्सा हैं। इनमें दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT-D), दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU), और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) शामिल हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें