PGIMER Counselling: पीजीआईएमईआर बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक काउंसलिंग कल से होगी शुरू, सीट आवंटन प्रक्रिया

Saurabh Pandey | August 10, 2025 | 07:01 PM IST | 2 mins read

पीजीआईएमईआर बीएससी नर्सिंग कट ऑफ में सफल होने वाले और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ बीएससी नर्सिंग मेरिट लिस्ट 2025 में शामिल चयनित उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा निर्धारित समय पर काउंसलिंग से पहले दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।

बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक दोनों कोर्स के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 5,000 रुपये है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक दोनों कोर्स के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 5,000 रुपये है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) कल यानी 11 अगस्त से बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कार्यक्रमों के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया नाइन ऑडिटोरियम, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

पीजीआईएमईआर ऑफलाइन काउंसलिंग बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) उम्मीदवारों के साथ शुरू होगी, जो पहले से ही पंजीकृत नर्स हैं। उन्हें कल दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा, जबकि सीट आवंटन 12 अगस्त को होगा।

पीजीआईएमईआर बीएससी नर्सिंग कट ऑफ में सफल होने वाले और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ बीएससी नर्सिंग मेरिट लिस्ट 2025 में शामिल चयनित उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा निर्धारित समय पर काउंसलिंग से पहले दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। चुने गए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए मौके पर ही शुल्क का भुगतान करना होगा।

PGIMER B.sc Nursing Counselling: दस्तावेज सत्यापन

जिन लोगों ने 4 वर्षीय नर्सिंग कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है, उन्हें 13 अगस्त को दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना चाहिए। सीट आवंटन 14 अगस्त को किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सुबह 9 बजे तक सभी मूल व्यक्तिगत और शैक्षिक प्रमाण पत्र और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के एक सेट के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चाहिए।

PGIMER B.Sc Nursing Counselling:काउंसलिंग शुल्क

पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ की काउंसलिंग के दौरान जिन छात्रों को सीटें मिलेंगी, उन्हें दो डिमांड ड्राफ्ट या चेक जमा करने होंगे। बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कोर्स में दाखिले के लिए 850 रुपये की फीस जमा की जाएगी। चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए, 835 रुपये कोर्स फीस के रूप में जमा किए जाएंगे।

Also read NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग डेट 11 अगस्त तक बढ़ी, सीट आवंटन डेट जानें

PGIMER B.Sc Nursing Counselling: सिक्योरिटी डिपॉजिट

बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक दोनों कोर्स के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 5,000 रुपये है, और इसका भुगतान अलग-अलग चेक से किया जाएगा। अगर कोई छात्र निर्धारित फीस जमा नहीं करता है, तो उसका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications