Saurabh Pandey | August 10, 2025 | 11:15 AM IST | 1 min read
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की डेट 11 अगस्त तक बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 11 अगस्त तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा NEET UG 2025 राउंड 1 सीट-प्रोसेसिंग 12 अगस्त, 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।
नीट काउंसलिंग 2025 सीट आवंटन में उम्मीदवारों की रैंकिंग और उन्हें आवंटित कॉलेज शामिल किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों के नाम नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम 2025 में दिखाई देंगे, उन्हें चुने गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
यह फैसला एनआरआई और सीडबल्यू श्रेणी के उम्मीदवारों से प्राप्त अनुरोधों और चल रहे अदालती मामलों के कारण लिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट आवंटन का परिणाम अब 11 अगस्त, 2025 को घोषित किया जाएगा।
Santosh Kumar