Haryana NEET UG 2025 Counselling: हरियाणा नीट यूजी राउंड 1 पंजीकरण, चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू, जानें शेड्यूल

Santosh Kumar | August 9, 2025 | 04:21 PM IST | 2 mins read

हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवंटित संस्थान में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 अगस्त (शाम 4 बजे तक) निर्धारित की गई है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85% सीटें भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85% सीटें भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर), हरियाणा द्वारा हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य मेडिकल उम्मीदवार 12 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85% सीटें भरी जाएंगी।

सीटें नीट स्कोर और उम्मीदवारों की कॉलेज वरीयता के आधार पर आवंटित की जाएंगी। पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 2500 रुपये, एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 1250 रुपये और एनआरआई वर्ग के लिए 10,000 रुपये है।

हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट 14 अगस्त को जारी की जाएगी। अगर उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लिस्ट पर कोई आपत्ति है तो वे 14 अगस्त को ही ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Haryana NEET 2025 Counselling: आवंटन सूची 14 अगस्त को

आपत्तियों के निस्तारण के बाद, संशोधित आवंटन सूची भी 14 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। 14 से 19 अगस्त, 2025 (रात 8 बजे तक) तक ऑनलाइन ट्यूशन फीस जमा की जा सकेगी। 20 से 22 अगस्त के बीच दस्तावेज सत्यापन होगा।

इसके बाद 20 से 23 अगस्त तक प्रोविजनल एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवंटित संस्थान में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 अगस्त (शाम 4 बजे तक) निर्धारित की गई है।

Also readNEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी राउंड 1 शेड्यूल फिर बदला, जानें चॉइस फिलिंग-लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट डेट

Haryana NEET UG Counselling: एमबीबीएस शुल्क एवं बॉन्ड राशि

हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के आरंभ में ली जाने वाली वार्षिक फीस का विवरण नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

एमबीबीएस वर्ष

सरकारी मेडिकल कॉलेज का वार्षिक शुल्क

सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज का वार्षिक ट्यूशन शुल्क

प्रथम वर्ष

₹80,000

₹1,80,000

द्वितीय वर्ष

₹86,141

₹1,80,000

तृतीय वर्ष

₹92,896

₹1,80,000

चतुर्थ वर्ष

₹1,00,327

₹1,80,000

पंचम वर्ष

₹63,546

₹90,000

कुल

₹4,22,910

₹8,10,000

एमबीबीएस पूर्ण होने के बाद सरकारी सेवा हेतु बॉन्ड राशि

एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद सरकारी सेवा चुनने वाले छात्रों को कुल वार्षिक शुल्क के बदले 30 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। लेकिन, महिला उम्मीदवारों को इस बॉन्ड राशि पर 10% की छूट दी जाएगी।

संस्थान

पुरुष उम्मीदवारों के लिए बॉन्ड राशि

महिला उम्मीदवारों के लिए बॉन्ड राशि (10% कम)

सरकारी मेडिकल कॉलेज

₹25,77,090

₹23,19,381

सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज (MAMC, अग्रोहा)

₹21,90,000

₹19,71,000

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications