Abhay Pratap Singh | December 1, 2025 | 11:33 PM IST | 1 min read
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 1 दिसंबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 और एसीएफ/ आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जांच सकते हैं।
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें राज्य सिविल सेवा भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स एग्जाम 2025 के लिए कुल 11,727 कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
नोटिस के अनुसार, 20 फरवरी को जारी विज्ञापन के लिए कुल 6,26,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के प्रथम सत्र में 2,67,340 तथा द्वितीय सत्र में 2,65,270 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
आयोग ने बताया कि, यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स 2025 का कार्यक्रम एवं मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कट ऑफ अंक की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
इस वर्ष रिक्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है। यूपीपीएससी ने पदों की संख्या 200 से बढ़ाकर 920 कर दिया है। संशोधित विवरण के अनुसार, पीसीएस के 814 पद और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) के 106 पद शामिल हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं: