DSSSB Exam 2024: डीएसएसएसबी जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए टियर-2 एग्जाम शेड्यूल जारी

डीएसएसएसबी ऑनलाइन टियर-2 एग्जाम 2024 दो शिफ्ट में 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

डीएसएसएसबी टियर-2 एग्जाम 1 जून और 2 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
डीएसएसएसबी टियर-2 एग्जाम 1 जून और 2 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 16, 2024 | 02:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए टियर-2 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी टियर-2 एग्जाम शेड्यूल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, डीएसएसएसबी टियर 2 परीक्षा 2024 दिल्ली भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1 जून और 2 जून को आयोजित की जाएगी। डीएसएसएसबी टियर 2 भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों में कुल 990 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

डीएसएसएसबी टियर-2 एग्जाम दो पालियों में आयोजित होगी। डीएसएसएसबी ऑनलाइन एग्जाम टियर-2 पहली पाली में सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। डीएसएसएसबी टियर-2 परीक्षा 2024 दो घंटे के लिए कराई जाएगी।

डीएसएसएसबी टियर 2 एडमिट कार्ड 2024 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। डीएसएसएसबी टियर 2 प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी टियर 2 हाल टिकट के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also readSSC Exam Calendar Revised 2024: एसएससी परीक्षा कैलेंडर आम चुनाव के चलते किया गया संशोधित, एग्जाम शेड्यूल जानें

DSSSB Online Exam Tier-2 2024: एग्जाम शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में उम्मीदवार डीएसएसएसबी ऑनलाइन एग्जाम टियर-2 2024 परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं:

परीक्षा तिथिशिफ्टपरीक्षा समयपद कोडपद का नामविभाग
1 जून 2024
(शनिवार)
1सुबह 8:30 से 10 बजे तक801/24पर्सनल असिस्टेंट एंड सीनियर पर्सनल असिस्टेंटडिस्ट्रिक & सेशन कोर्ट एंड फैमली कोर्ट
2दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक802/24जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट
2 जून 2024
(रविवार)
1सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक802/24जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट
2दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक


DSSSB Tier 2 Recruitment 2024: रिक्त पद

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में पद और कैटेगरी के अनुसार रिक्तियां देख सकते हैं:

पद का नामविभागसामान्यओबीसीएससीएसटीईडब्ल्यूएसकुल

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट

जिला एवं सत्र न्यायालय

18

7

7

5

4

41

पर्सनल असिस्टेंट

जिला एवं सत्र न्यायालय

43

153

70

43

58

367

पर्सनल असिस्टेंट

जिला एवं सत्र न्यायालय (पारिवारिक न्यायालय)

5

2

3

3

3

16

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट

जिला एवं सत्र न्यायालय

222

138

72

60

54

546

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट

जिला एवं सत्र न्यायालय (पारिवारिक न्यायालय)

8

0

0

4

8

20

कुल रिक्तियां

296

300

152

115

127

990

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications