Saurabh Pandey | August 10, 2025 | 12:57 PM IST | 2 mins read
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा शारीरिक पात्रता परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2025 है।
आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2026 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरपीएससी प्रावधानों के अनुसार, 1 जनवरी, 2025 को अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को भी तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
राजस्थान एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती के तहत 1015 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है।
राजस्थान एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान होना जरूरी है और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।