RRB Paramedical Recruitment 2025: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के 434 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें प्रक्रिया

Santosh Kumar | August 9, 2025 | 09:29 PM IST | 2 mins read

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है, जबकि आवेदन में सुधार की विंडो 11 से 20 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती आवेदन प्रक्रिया आज, 9 अगस्त से शुरू हो गई है और 8 सितंबर तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती आवेदन प्रक्रिया आज, 9 अगस्त से शुरू हो गई है और 8 सितंबर तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय रेलवे में 434 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें नर्सिंग अधीक्षक, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, डायलिसिस टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 9 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है और 8 सितंबर 2025 तक चलेगी।

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है, जबकि आवेदन में सुधार की विंडो 11 से 20 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी। आवेदन के लिए, उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

RRB Paramedical Recruitment: आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया

आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रुपये है।

उम्मीदवारों द्वारा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग) से किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को उसकी एक प्रति प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखनी होगी।

चयन प्रक्रिया में 3 मुख्य चरण शामिल हैं: कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा। सीबीटी में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।

Also readRRB ALP CBAT 2025 Exam Date: 15 जुलाई की रद्द हुई एएलपी सीबीएटी परीक्षा अब 31 अगस्त को होगी आयोजित, नोटिस जारी

RRB Paramedical Recruitment 2025: कुल रिक्तियां, वेतन

प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। आयु सीमा पद के अनुसार 18 से 40 वर्ष तक है, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। उम्मीदवार अधिसूचना में विस्तृत पात्रता मानदंड देख सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के आधार पर आकर्षक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, परिवहन भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, रेलवे पास और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।

पद का नाम

प्रारंभिक वेतन (₹)

कुल रिक्तियां

नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट

44,900

272

डायलिसिस टेक्नीशियन

35,400

04

हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड II

35,400

33

फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)

29,200

105

रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन

29,200

04

ईसीजी टेक्नीशियन

25,500

04

लैब असिस्टेंट ग्रेड II

21,700

12

कुल


434

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications