IIT Dharwad Placement 2024: आईआईटी धारवाड़ में 69% छात्रों का इस वर्ष नहीं हुआ प्लेसमेंट, औसत वेतन में आई कमी

आईआईटी धारवाड़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कुल पंजीकृत 200 आईआईटियंस में सिर्फ 63 का ही प्लेसमेंट हुआ है।

आईआईटी धारवाड़ में प्लेसमेंट 2023-24 के लिए 200 छात्रों ने पंजीकरण किया था। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | May 8, 2024 | 01:52 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ (आईआईटी धारवाड़) के 69 प्रतिशत छात्रों को इस साल कैंपस प्लेसमेंट में अभी तक नौकरी नहीं मिली है। आकड़ों के अनुसार, अब तक सभी आईआईटी में प्लेसमेंट न पाने वाले छात्रों की यह संख्या सबसे अधिक है।

आईआईटी धारवाड़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 137 छात्रों का प्लेसमेंट नहीं हुआ है। वहीं, पिछले वर्ष यानी सत्र 2022-23 प्लेसमेंट ड्राइव में नौकरी न पाने वाले छात्रों की संख्या 53 थी। बताया गया कि 24 अप्रैल को आरटीआई आवेदन के जवाब में प्राप्त डेटा से यह जानकारी मिली है।

धीरज सिंह द्वारा दायर आरटीआई (सूचना का अधिकार) के जवाब में प्राप्त डेटा के अनुसार, तीन प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) पंजीकरण सहित प्लेसमेंट के लिए कुल 200 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से सिर्फ 63 छात्रों को ही प्लेसमेंट ड्राइव में नौकरी मिली है।

इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी धारवाड़ ने आरटीआई के जवाब में कहा कि, “शैक्षणिक सत्र 2023-24 का प्लेसमेंट सीजन चल रहा है और कई छात्रों ने प्लेसमेंट की जगह उच्च अध्ययन का विकल्प चुना है। जिसके चलते प्लेसमेंट के संबंध में छात्रों की अंतिम संख्या सही नहीं है।”

आरटीआई आंकड़ों के अनुसार, इस साल आईआईटियंस की एवरेज सैलरी 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष और मीडियम सैलरी पैकेज 10 एलपीए दर्ज किया गया है। जो पिछले वर्ष की एवरेज सैलरी और मीडियम सैलरी पैकेज की तुलना में काफी कम है।

Also read IIT BHU Placements 2024: आईआईटी बीएचयू में 40% छात्रों को इस वर्ष नहीं मिला प्लेसमेंट, आरटीआई में हुआ खुलासा

इसके अलावा अन्य आईआईटी संस्थानों से प्राप्त आरटीआई के जवाबों से पता चला है कि, इस साल आईआईटी हैदराबाद के 46% छात्रों और आईआईटी इंदौर के लगभग 44% छात्रों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। वहीं, आईआईटी खड़गपुर के 33 प्रतिशत छात्रों का अभी तक प्लेसमेंट नहीं हुआ है।

IIT Dharwad Placement 2024: चयनित छात्र

पिछले तीन वर्षों में पंजीकृत, नौकरी पाने वाले और नौकरी नहीं पाने वाले छात्रों की संख्या नीचे सारणी में दी गई है।

वर्ष पंजीकृत छात्र प्लेसमेंट में चयनित छात्रों की संख्या प्लेसमेंट में चयन नहीं होने वाले छात्रों की संख्या

2023-24

200

63

137

2022-23

132

79

53

2021-22

105

94

11

IIT Dharwad Placement 2024: सालाना पैकेज

पिछले 3 वर्षों में छात्रों का एवरेज, मीडियम और अधिकतम वेतन इस प्रकार है:

वर्ष एवरेज सैलरी मीडियम सैलरी अधिकतम सैलरी

2021-22

Rs 15.17 लाख

Rs 12 लाख

Rs 40 लाख

2022-23

Rs 16.41 लाख

Rs 16 लाख

Rs 52 लाख

2023-24

Rs 12.63 लाख

Rs 10 लाख

Rs 52 लाख

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]