IIT BHU Placements 2024: आईआईटी बीएचयू में 40% छात्रों को इस वर्ष नहीं मिला प्लेसमेंट, आरटीआई में हुआ खुलासा

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में वर्ष 2022-23 में 23.52 प्रतिशत छात्रों को नौकरी नहीं मिली थी।

आईआईटी-बीएचयू 2023-24 का औसत वेतन पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में लगभग समान है। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')
आईआईटी-बीएचयू 2023-24 का औसत वेतन पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में लगभग समान है। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | May 1, 2024 | 10:14 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (आईआईटी-बीएचयू) में लगभग 40 प्रतिशत छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में आईआईटी-बीएचयू प्लेसमेंट के दौरान नौकरी नहीं मिली है। आंकड़ों के अनुसार, इस साल 692 छात्रों का प्लेसमेंट नहीं हुआ है।

आईआईटी बीएचयू प्लेसमेंट ड्राइव 2023-24 में नौकरी नहीं मिलने वाले छात्रों की संख्या का खुलासा आरटीआई के एक जवाब में हुआ है। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में नौकरी न पाने वाले छात्रों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है।

आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र धीरज सिंह द्वारा साझा किए गए आरटीआई डेटा के अनुसार, आईआईटी-बीएचयू ने बताया कि 39.8% छात्रों को 2023-24 में नौकरी नहीं मिली। वहीं, वर्ष 2022-23 में 23.52% छात्रों को नौकरी नहीं मिली।

वर्ष 2023-24 में छात्रों के औसत वेतन में वृद्धि देखी गई है। हालाँकि, आईआईटी बीएचयू के छात्रों को मिलने वाला औसत वेतन पैकेज शैक्षणित सत्र 2022-23 के समान ही रहा।

नवीनतम प्लेसमेंट डेटा के अनुसार, मीडियम सैलरी (आज तक) 20 लाख रुपये और एवरेज सैलरी पैकेज 22.85 लाख रुपये दर्ज किया गया है, जो वर्ष 2022-23 के औसत वेतन से सिर्फ 17,234 रुपये अधिक है।

Also read IIT Mumbai Placement 2024: आईआईटी मुंबई में इस वर्ष 36 प्रतिशत छात्रों का नहीं हुआ प्लेसमेंट

एक अन्य आरटीआई के जवाब में पाया गया कि आईआईटी इंदौर के लगभग 44% छात्रों और आईआईटी खड़गपुर के 33 प्रतिशत छात्रों को इस वर्ष अभी तक नौकरी नहीं मिली है। इसके अलावा अन्य आईआईटी में भी छात्रों के प्लेसमेंट की स्थिति ऐसी ही है।

IIT BHU Placements Data: पिछले तीन वर्षों के आंकड़े

पिछले तीन वर्षों में आईआईटी बीएचयू प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत छात्रों और प्राप्त वेतन पैकेजों की संख्या दी गई सारणी में देख सकते है:

आईआईटी बीएचयू प्लेसमेंटपंजीकृत छात्रों की संख्या

2021-22

1,328

2022-23

1,428

2023-24

1,735

प्लेसमेंट में चयनित छात्रों की संख्या

2021-22

1,078

2022-23

1,092

2023-24

1,043

प्लेसमेंट में चयन नहीं होने वाले छात्रों की संख्या

2021-22

250

2022-23

336

2023-24

692

सैलरी पैकेज

मीडियम सैलरी

एवरेज सैलरी

2021-22

20,40,171 रुपये

23,23,945 रुपये

2022-23

12,00,000 रुपये

22,68,665 रुपये

2023-24

20,00,000 रुपये

22,85,899 रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications