IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस्ड छात्रों के लिए शुरू करेगा बीटेक इन डिजाइन प्रोग्राम, कोर्स डिटेल जानें

Saurabh Pandey | June 7, 2025 | 04:57 PM IST | 1 min read

प्रवेश मानदंडों के अनुसार, छात्रों को डिजाइन के लिए स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूसीईईडी) उत्तीर्ण करनी होगी और आईआईटी दिल्ली में डिजाइन में बीटेक के लिए चुने जाने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (जेईई) 2025 स्कोर जमा करना होगा।

बी.टेक. इन डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) रैंकिंग के आधार पर होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बी.टेक. इन डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) रैंकिंग के आधार पर होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली में डिजाइन विभाग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से एक नया चार वर्षीय यूजी कार्यक्रम ‘बी.टेक. इन डिजाइन’ शुरू करने जा रहा है। बी.टेक. इन डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश जेईई (एडवांस्ड) रैंकिंग के आधार पर होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, यूसीईईडी (डिजाइन के लिए स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा) में भी उत्तीर्ण होना होगा।

डिजाइन में बी.टेक. करने वाले छात्र प्रचलित तकनीकों, सिस्टमैटिक डिजाइन थिंकिंग प्रोसेस, सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों के विश्लेषण के लिए शोध विधियों, कम्युनिकेशन एंड प्रजेंटेशनल स्किल्स और टीम वर्क के बारे में जानेंगे।

बीटेक इन डिजाइन कोर्स के लिए यूसीईईडी जरूरी है। आईआईटी दिल्ली का बीटेक इन डिजाइन डिजाइन के मुख्य अनुशासन और अन्य विभागों, केंद्रों और स्कूलों (अन्य बीटेक कार्यक्रमों की तरह) से पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। पाठ्यक्रम में आईआईटी दिल्ली में डिजाइन विभाग और अन्य विभागों या केंद्रों या स्कूलों के बीच आसान सहयोग और साझेदारी शामिल होगी।

IIT Delhi: यूसीईईडी उत्तीर्ण करना जरूरी

प्रवेश मानदंडों के अनुसार, छात्रों को डिजाइन के लिए स्नातक सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूसीईईडी) उत्तीर्ण करनी होगी और आईआईटी दिल्ली में डिजाइन में बीटेक के लिए चुने जाने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (जेईई) 2025 स्कोर जमा करना होगा।

Also read IITM Pravartak: आईआईटीएम प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन ने एआर-वीआर में दो नए कार्यक्रम शुरू किए, डिटेल्स जानें

आईआईटी दिल्ली में डिजाइन में बी.टेक. कार्यक्रम में प्रोडक्ट डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को इस तरह से तैयार करना है कि कार्यक्रम के अंत में वे उद्योग और समाज में समस्याओं का समाधान करने के लिए डिजाइन को एक साधन के रूप में उपयोग करने में आश्वस्त हों।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications