IIT Delhi JAM 2025: आईआईटी दिल्ली करेगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन, जल्द लॉन्च होगी वेबसाइट
आईआईटी जैम प्रवेश परीक्षा में 100 अंकों के 60 प्रश्न होंगे और परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होगा।
Saurabh Pandey | May 24, 2024 | 07:35 AM IST
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) की तरफ से घोषणा की गई है कि संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (JAM 2025) का आयोजन करेगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी जैम 2025 का आयोजन किया जाएगा।
आईआईटी दिल्ली द्वारा JAM 2025 के लिए एक वेबसाइट जल्द ही लॉन्च की जाएगी। यह वेबसाइट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखों, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, शुल्क और अन्य विवरणों की जानकारी प्रदान करेगी।
आईआईटी जैम 2025 में सात विषय होंगे। इसमें जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी शामिल हैं। पाठ्यक्रमों में विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और आईआईईएसटी शिबपुर में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी-एमटेक ड्युअल डिग्री, एमएस (रिसर्च), , संयुक्त एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी ड्युअल डिग्री कार्यक्रम शामिल हैं।
आईआईटी जैम 2025 जिन उम्मीदवारों ने अपनी स्नातक डिग्री की फाइनल परीक्षा दे दी है या देने वाले हैं, वे जैम 2025 के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
Also read CMAT Answer Key 2024: सीमैट आंसर की, रिस्पॉन्स शीट exams.nta.ac.in पर जारी, चैलेंज विंडो सक्रिय
JAM 2025: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, JAM 2025 की अवधि तीन घंटे होगी। इसमें 100 अंकों के कुल 60 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र को तीन खंडों में विभाजित किया जाएगा - खंड ए, खंड बी, और खंड सी। खंड ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे, खंड बी में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमएसक्यू) शामिल होंगे, और खंड सी में संख्यात्मक उत्तर टाइप प्रश्न (NAT) शामिल होंगे।
बता दें कि पिछले साल, परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी - सत्र 1 सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और सत्र 2 दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुआ था।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें