BITS Law Admission 2026: बिट्स लॉ स्कूल में बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी प्रोग्राम के लिए प्रवेश शुरू, आवेदन करें

Abhay Pratap Singh | September 1, 2025 | 09:11 PM IST | 2 mins read

बिट्स लॉ स्कूल 5 वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम में 120 सीटों पर और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) कार्यक्रम में 60 सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश देता है।

बिट्स लॉ एडमिशन 2026 के लिए आवेदन लिंक bitslawschool.edu.in पर उपलब्ध है।
बिट्स लॉ एडमिशन 2026 के लिए आवेदन लिंक bitslawschool.edu.in पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली: बिट्स लॉ स्कूल (BITS Law School) मुंबई ने शैक्षणिक वर्ष 2026 के लिए बिट्स 5-वर्षीय लॉ कार्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bitslawschool.edu.in पर जाकर बिट्स लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्लैट, AILET, SLAT, MHCET Law, LNAT, या BITSLAT जैसी मान्यता प्राप्त लॉ प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर लॉ कार्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। साथ ही, आवेदक न्यूनतम 45% अंकों में कक्षा 12वीं पास हो। बिट्स लॉ स्कूल 5 वर्षीय बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है।

बिट्स लॉ स्कूल की वैकल्पिक प्रवेश परीक्षा बिट्स लॉ एडमिशन टेस्ट (BITSLAT) है, जिसका आयोजन ऑनलाइन मोड में एक घंटे की अवधि के लिए किया जाता है। कक्षा 12वीं के परिणाम या अन्य प्रवेश परीक्षाओं के अंकों का इंतजार कर रहे छात्र भी BITSLAT 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिट्स लॉ एडमिशन टेस्ट छात्रों का मूल्यांकन उनकी तर्क क्षमता, मौखिक कौशल, बारीकियों पर ध्यान और बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से विषय ज्ञान के आधार पर करती है। बिट्स लॉ कई प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान करता है, जिनमें जीडी बिड़ला, केके बिड़ला और सरला बिड़ला लॉ अध्ययन छात्रवृत्तियां शामिल हैं।

बिट्स लॉ स्कूल 2026 में छात्रों को कई विशेषज्ञताओं के लिए प्रवेश दिया जा रहा है, जिनमें प्रौद्योगिकी एवं मीडिया कानून, कॉर्पोरेट एवं वित्तीय कानून, मनोरंजन एवं खेल कानून और वैकल्पिक विवाद समाधान एवं मध्यस्थता शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बिट्स लॉ स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also read AILET 2026: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, एग्जाम डेट जानें

बिट्स लॉ स्कूल के आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कार्यक्रम बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित हैं। ये कार्यक्रम अंतःविषयक शिक्षा, वैश्विक शैक्षणिक साझेदारी, सशक्त मार्गदर्शन और भविष्य-उन्मुख कानूनी प्रशिक्षण के माध्यम से दूरदर्शी कानूनी पेशेवरों को तैयार करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications