SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, sbi.co.in पर देखें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर

Santosh Kumar | September 1, 2025 | 10:34 PM IST | 2 mins read

एसबीआई पीओ रिजल्ट 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, इसमें मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है। एसबीआई पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 541 रिक्तियां भरी जाएंगी। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

एसबीआई पीओ रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, इसमें मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एसबीआई पीओ भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (साइकोमेट्रिक टेस्ट और समूह अभ्यास सहित)। मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे और कुल 250 अंक होंगे।

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ रिजल्ट विवरण

अंतिम चयन मेन्स परीक्षा, ग्रुप एक्सरसाइज, और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल थे, जो अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और रीजनिंग एबिलिटी जैसे खंडों में विभाजित थे।

एसबीआई पीओ स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, विषयवार अंक, कुल अंक और कटऑफ शामिल हैं। यदि स्कोरकार्ड में कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो उम्मीदवारों को एसबीआई के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।

Also readBOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 417 पदों पर भर्ती, bankofbaroda.in से करें आवेदन

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर ‘Careers’ सेक्शन में ‘Current Openings’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘एसबीआई पीओ रिजल्ट’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें।

एसबीआई पीओ प्री 2025 रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएमएस/ईमेल द्वारा अलग से विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवार पीडीएफ में सीधे कंट्रोल-एफ के माध्यम से अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications