Saurabh Pandey | May 23, 2024 | 05:03 PM IST | 1 min read
सीएमएटी प्रवेश परीक्षा 2024 15 मई को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 186 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2024 की प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। सीमैट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।
एनटीए की तरफ से जारी सीमैट आंसर की से जो उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से 25 मई तक अपनी आपत्तियां उठा सकते हैं।
सीमैट उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान किए उनकी किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से 25 मई, 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है।
CMAT 2024 परीक्षा 15 मई 2024 को दो पालियों में देश भर के 186 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीमौट प्रश्न पत्र मध्यम कठिनाई स्तर का था। सीमैट परिणाम प्रतिशत के रूप में जारी किया जाएगा।