CMAT Answer Key 2024: सीमैट आंसर की, रिस्पॉन्स शीट exams.nta.ac.in पर जारी, चैलेंज विंडो सक्रिय

सीएमएटी प्रवेश परीक्षा 2024 15 मई को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 186 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

सीमैट आंसर की 2024 जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सीमैट आंसर की 2024 जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 23, 2024 | 05:03 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2024 की प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। सीमैट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

एनटीए की तरफ से जारी सीमैट आंसर की से जो उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से 25 मई तक अपनी आपत्तियां उठा सकते हैं।

सीमैट उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिना प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान किए उनकी किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से 25 मई, 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है।

CMAT 2024: रिस्पॉन्स शीट डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख और स्लॉट
  • सेक्शन वाइज प्रश्न और उनके उत्तर विकल्प
  • उम्मीदवार की प्रतिक्रिया
  • ऑफिशियल आंसर

CMAT 2024 परीक्षा 15 मई 2024 को दो पालियों में देश भर के 186 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीमौट प्रश्न पत्र मध्यम कठिनाई स्तर का था। सीमैट परिणाम प्रतिशत के रूप में जारी किया जाएगा।

Also read NIPER JEE 2024: एनआईपीईआर संयुक्त प्रवेश परीक्षा पंजीकरण का 24 मई आखिरी दिन, niperguwahati.ac.in से करें आवेदन

CMAT 2024: आंसर की डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाएं।
  • अब CMAT 2024 आंसर की/रिस्पॉन्स शीट पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications