Saurabh Pandey | May 23, 2024 | 01:21 PM IST | 1 min read
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR NET) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा हर साल दो बार जून और दिसंबर में किया जाता है, इसलिए इस साल जून की अधिसूचना जारी की गई है।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के लिए सीएसआईआर नेट जून परीक्षा के लिए पंजीकरण की आखिरा तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे अब 27 मई तक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीएसआईआर नेट जून परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अब 29 मई तक 31 मई तक आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं। एनटीए की तरफ से पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक सीएसआईआर नेट जून परीक्षा पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 21 मई तक थी।
सीएसआईआर नेट जून 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित होने वाली है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 में 2 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर की अवधि 180 मिनट है। प्रत्येक पेपर में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है।
Also read NEET UG Answer Key 2024: नीट यूजी आंसर की जल्द होगी जारी, exams.nta.ac.in से कर सकेंगे चेक
परीक्षा में शामिल उम्मीदवार कॉमेडके की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org के माध्यम से परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। कॉमेडके यूजीईटी 2024 परीक्षा 12 मई को तीन पालियों में आयोजित की गई थी।
Santosh Kumar