नीट यूजी फाइनल आंसर की रिजल्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक की जाएगी। एनटीए नीट 2024 फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को प्रश्नों को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Saurabh Pandey | May 23, 2024 | 12:24 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जल्द ही नीट यूजी आंसर की जारी की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर आंसर की चेक कर सकेंगे। नीट यूजी आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत होगी।
एनटीए की तरफ से नीट आंसर की जारी होने के बाद यदि कोई अभ्यर्थी आंसर में दिए गए उत्तर से संतुष्ट नहीं है, तो वह उसे चुनौती दे सकता है। इसके लिए उम्मीदवार को प्रति चुनौती 200 रुपये का शुल्क देना होगा। यदि उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है, तो आंसर की फिर से अपडेट की जाएगी। इसके आधार पर ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
नीट यूजी फाइनल आंसर की रिजल्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक की जाएगी। एनटीए नीट 2024 फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को प्रश्नों को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नीट आंसर की के साथ एनटीए ऑफलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं (ओएमआर शीट की स्कैन की गई छवियां) और प्रश्न भी अपलोड करेगा। इन सभी को उम्मीदवारों द्वारा लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके Exams.nta.ac.in/NEET से डाउनलोड किया जा सकता है।
नीट यूजी परीक्षा इस साल भारत के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई। NEET UG 2024 कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की गई, जिसे 4 विषयों और 8 खंडों में समान रूप से विभाजित किया गया था।
एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नीट यूजी 2024 परीक्षा में कुल 9,96,393 मेल कैंडिडेट और 13,31,321 फीमेल कैंडिडेट शामिल हुईं। इनमें पुरुष उम्मीदवारों की उपस्थिति 96.92% थी। वहीं, महिला उम्मीदवारों की 96.96 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की उपस्थिति 94.44 फीसदी दर्ज की गई।
नीट यूजी फाइनल आंसर की 2024 की घोषणा के बाद एनटीए 14 जून को नीट यूजी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। बता दें कि नीट यूजी एग्जाम 2024 में सबसे अधिक उपस्थित दर्ज कराने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य शामिल हैं।