NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा में 5 मई को 96.94% छात्र हुए शामिल, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की संख्या 17 रही

नीट यूजी 2024 एग्जाम में कुल 9,96,393 मेल कैंडिडेट और 13,31,321 फीमेल कैंडिडेट उपस्थित हुई। पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों का उपस्थित प्रतिशत अधिक रहा।

नीट यूजी परीक्षा 2024 में सबसे अधिक छात्र उत्तर प्रदेश में उपस्थित हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)नीट यूजी परीक्षा 2024 में सबसे अधिक छात्र उत्तर प्रदेश में उपस्थित हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 17, 2024 | 12:56 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 5 मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक 2024 का आयोजन किया गया था। नीट यूजी परीक्षा में कुल 96.94% छात्र उपस्थित हुए थे। वहीं, नीट यूजी एग्जाम 2024 में शामिल हुए ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों की संख्या 17 दर्ज की गई।

एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नीट यूजी 2024 एग्जाम में कुल 9,96,393 मेल कैंडिडेट और 13,31,321 फीमेल कैंडिडेट उपस्थित हुई। पुरुष उम्मीदवारों की उपस्थिति 96.92% थी। वहीं, महिला उम्मीदवारों की 96.96 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की उपस्थिति 94.44 फीसदी दर्ज की गई।

Background wave

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी प्रोविजन आंसर की और नीट यूजी अंतिम उत्तर कुंजी इसी महीने जारी कर सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट नीट यूजी आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।

नीट यूजी फाइनल आंसर की 2024 की घोषणा के बाद एनटीए द्वारा NEET UG 2024 रिजल्ट 14 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बता दें कि, नीट यूजी एग्जाम 2024 में सबसे अधिक उपस्थित दर्ज कराने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य शामिल है।

Also readCUET UG Exam 2024 Live: सीयूईटी यूजी 2024 मई 17 एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, गाइडलाइंस, ड्रेस कोड जानें

केरल 138,503 उम्मीदवारों के साथ नीट यूजी परीक्षा 2024 में छठे स्थान पर है। इसके बाद 136,188 छात्रों के साथ बिहार सातवें स्थान पर है। पश्चिम बंगाल में 117,308 छात्र नीट यूजी परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं, गुजरात और दिल्ली क्रमशः 86,974 और 66,109 उम्मीदवारों के साथ नौवें और 10वें स्थान पर था।

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु राज्यों में पुरुष और महिला उम्मीदवारों की उपस्थिति के बीच काफी अंतर देखा गया है। नीट यूजी परीक्षा 2024 में आंध्र प्रदेश राज्य में 19,547 लड़के और 44,294 लड़कियां उपस्थित हुई। शीर्ष-5 में शामिल राजस्थान राज्य में कोई ट्रांसजेंडर उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ। वहीं, सबसे अधिक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार तमिलनाडु में नीट यूजी परीक्षा में उपस्थित हुए।

National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate 2024: राज्यवार उपस्थित छात्र

नीचे दी गई सारणी में टॉप-10 राज्य में जेंडर-वाइज उपस्थित छात्रों की संख्या देख सकते हैं:

राज्यमेल कैंडिडेटफीमेल कैंडिडेटट्रांसजेंडरकुल उपस्थित कैंडिडेट

उत्तर प्रदेश

167690

164779

1

332470

महाराष्ट्र

118243

156795

2

275040

राजस्थान

104753

88367


193120

तमिलनाडु

53202

100398

5

153605

कर्नाटक

58429

92443

1

150873

केरल

31755

106747

1

138503

बिहार

72661

63527


136188

पश्चिम बंगाल

61461

55847


117308

गुजरात

37873

49101


86974

दिल्ली

28120

37988

1

66109

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications