Saurabh Pandey | September 1, 2025 | 08:37 PM IST | 1 min read
एनबीईएमएस ने स्पष्ट किया है कि स्व-घोषणा पत्र जमा किए बिना उत्तीर्णता प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा। यह किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवार के अलावा किसी अधिकृत प्रतिनिधि या किसी अन्य व्यक्ति को जारी नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने घोषणा की है कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीई) जून 2025 के पास प्रमाण पत्र 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पात्र उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एनबीईएमएस कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रवेश पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
एनबीईएमएस ने बताया कि FMGE 2025 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्रत्येक उम्मीदवार की प्रवेश पर्ची पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएसपी एरिया, सेक्टर-9, द्वारका, नई दिल्ली स्थित एनबीईएमएस कार्यालय में उपलब्ध होंगे। एनबीईएमएस ने योग्य और पात्र उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे अपना उत्तीर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रवेश पर्ची में दी गई तिथि और समय पर उपस्थित हों।
उम्मीदवारों को कार्यालय में प्रवेश पाने के लिए मूल दस्तावेज और "प्रवेश पर्ची" का प्रिंटआउट लाना होगा। एफएमजीई योग्यता प्रमाण पत्र तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक उम्मीदवार पर्ची में शामिल स्व-घोषणा पत्र जमा नहीं कर देते। बोर्ड ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवार के अलावा किसी भी अधिकृत प्रतिनिधि या किसी अन्य व्यक्ति को उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।
Also read NEET PG Scorecard 2025 Out: नीट पीजी स्कोरकार्ड जारी, natboard.edu.in से करें डाउनलोड
जो अभ्यर्थी किसी अनिवार्य कारण से निर्धारित समय पर अपने प्रमाणपत्र प्राप्त करने में असफल रहेंगे, उन्हें अन्य दिनों में अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के संशोधित कार्यक्रम के लिए एनबीईएमएस के संचार वेब पोर्टल (सीडब्ल्यूपी) पर अनुरोध भेजकर एनबीईएमएस से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करना होगा।