IGNOU TEE December 2025: इग्नू टीईई दिसंबर के लिए फाइनल प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप रिपोर्ट 30 नवंबर तक करें जमा
Abhay Pratap Singh | October 27, 2025 | 05:38 PM IST | 2 mins read
शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, प्रैक्टिकम फाइलें और इंटर्नशिप रिपोर्ट अब ऑनलाइन जमा कराने का निर्णय लिया है।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू दिसंबर 2025 टर्म-एंड-एग्जाम (IGNOU December 2025 TEE) के लिए फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करने के लिए विंडो ओपन कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि 30 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, प्रैक्टिकम फाइलें और इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन जमा कराने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट मूल्यांकन शुल्क के रूप में 4 क्रेडिट तक के प्रोजेक्ट कार्य के लिए 300 रुपए तथा 4 क्रेडिट से अधिक के प्रोजेक्ट कार्य के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के लिए प्रोजेक्ट/ शोध प्रबंध/ इंटर्नशिप रिपोर्ट अपलोड करने के लिए लॉगिन विंडो में उम्मीदवारों को नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। साथ ही, कार्यक्रम का चयन करना होगा।
आधिकारिक दिशानिर्देश में कहा गया कि, “प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपूर्ण होने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। अंतिम तिथि के बाद अधूरी प्रविष्टियां पोर्टल से हटा दी जाएंगी और अभ्यर्थियों को अगली सत्र में अपनी प्रविष्टियां पुनः अपलोड करनी होंगी। साथ ही, ई-मेल द्वारा प्राप्त रिपोर्टों पर मूल्यांकन के लिए कोई विचार नहीं किया जाएगा।”
Also read IGNOU TEE December Date Sheet 2025: इग्नू टीईई दिसंबर डेटशीट रिवाइज्ड, ignou.ac.in से करें डाउनलोड
इग्नू ने कहा कि, शिक्षार्थियों को प्रोजेक्ट ऑनलाइन जमा करने से पहले निर्धारित प्रारूप में पर्यवेक्षक की स्वीकृति प्राप्त करना आवश्यक है। प्रोजेक्ट के सारांश की स्वीकृति के लिए, परियोजना प्रस्ताव संबंधित स्कूल, क्षेत्रीय केंद्र या संबंधित विद्यालय को भेजा जा सकता है।
इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के लिए प्रोजेक्ट/ शोध प्रबंध/ प्रैक्टिकम फाइल/ इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करते समय किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र projects@ignou.ac.in पर मेल कर सकते हैं। सूचना में कहा गया कि, टीईई फॉर्म के साथ शुल्क का भुगतान नहीं करने पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
IGNOU TEE Dec 2025 Project Report: ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे जमा करें?
निम्नलिखित चरणों का पालन करके इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के लिए प्रोजक्ट रिपोर्ट जमा कर सकते हैं:
- डायरेक्ट लिंक onlineproject.ignou.ac.in/projectdec25 पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध निर्देश पढ़ें और स्क्रॉल करें।
- ‘क्या आप जारी रखना चाहते हैं - हां’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
- रिपोर्ट अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट