Abhay Pratap Singh | October 27, 2025 | 04:27 PM IST | 1 min read
आईबी एसए एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (MHA) ने 27 अक्टूबर को इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट (IB SA) मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आईबी एसए एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईबी सुरक्षा सहायक परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है।
आईबी सुरक्षा सहायक मोटर परिवहन 2025 परीक्षा 30 अक्टूबर को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण को शामिल किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 455 सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों को भरा जाएगा।
इंटेलिजेंस ब्यूरो एसए एमटी एडमिट कार्ड 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि व समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का पता, उम्मीदवार की फोटो व हस्ताक्षर और परीक्षा दिवस दिशानिर्देश सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से कम-से-कम 1 घंटा पहले पहुंचना चाहिए। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक एमएएच की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबी एसए मोटर ट्रांसपोर्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: