IB ACIO Recruitment 2025: आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 टेक भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | October 25, 2025 | 06:20 PM IST | 2 mins read

आईबी ने कंप्यूटर साइंस एवं आईटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विषयों में तकनीकी रूप से योग्य स्नातकों के लिए कुल 258 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिनके पास वैलिड GATE 2023, 2024, या 2025 स्कोर है, वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।

आईबी एसीआईओ ग्रेड-II/टेक्निकल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक स्किल टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू शामिल होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईबी एसीआईओ ग्रेड-II/टेक्निकल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक स्किल टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू शामिल होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (एसीआईओ) ग्रेड 2 टेक भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 टेक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर, 2025 है।

आईबी ने कंप्यूटर साइंस एवं आईटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विषयों में तकनीकी रूप से योग्य स्नातकों के लिए कुल 258 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिनके पास वैलिड GATE 2023, 2024, या 2025 स्कोर है, वे गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या NCS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IB ACIO Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

पात्रता के लिए, उम्मीदवारों को 2023, 2024 या 2025 में निम्नलिखित में से किसी एक विषय में GATE परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए-

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (GATE कोड: EC)
  • कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी (GATE कोड: CS)

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में BE/BTech की डिग्री या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

IB ACIO Recruitment 2025: आयुसीमा

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 टेक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16.11.2025 तक 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

IB ACIO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  1. कंप्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी - 90 पद (40 सामान्य, 7 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 24 अन्य पिछड़ा वर्ग, 13 अनुसूचित जाति, 6 अनुसूचित जनजाति)
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार - 168 पद (74 सामान्य, 14 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 44 अन्य पिछड़ा वर्ग, 24 अनुसूचित जाति, 12 अनुसूचित जनजाति)

IB ACIO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवार
भर्ती प्रक्रिया शुल्क 100 रुपये
पुरुष उम्मीदवार (सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग)
परीक्षा शुल्क 100 रुपये (भर्ती प्रक्रिया शुल्क 100 रुपये के अतिरिक्त) यानी कुल 200 रुपये


Also read SSC Application Correction: एसएससी कांस्टेबल, एसआई सहित कई परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन करेक्शन डेट्स रिवाइज्ड

IB ACIO Tech Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

1. गेट स्कोर शॉर्टलिस्टिंग: उम्मीदवारों को उनके वैलिड गेट 2023/2024/2025 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

2. स्किल टेस्ट - शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक प्रैक्टिकल-बेस्ड तकनीकी स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

3. इंटरव्यू - अंतिम चरण सब्जेक्ट नॉलेज और कम्युनिकेशन स्किल का आंकलन करने के लिए एक इंटरव्यू है।

IB ACIO Tech Recruitment 2025: अंतिम मेरिट सूची

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 भर्ती की अंतिम मेरिट सूची 1175 अंकों में से तैयार की जाएगी, जिसमें गेट स्कोर (750 अंक), कौशल परीक्षा (250 अंक) और साक्षात्कार (175 अंक) को वेटेज दिया जाएगा।

आईबी एसीआईओ ग्रेड-II/टेक्निकल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक स्किल टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू शामिल होगा। फाइनल चयन दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications