HP NEET PG Counselling 2025: एचपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण amruhp.ac.in पर शुरू, शुल्क जानें

Abhay Pratap Singh | October 27, 2025 | 03:36 PM IST | 1 min read

एचपी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 एमडी, एमएस, डीएनबी सहित स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (AMRU) ने हिमाचल प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर जाकर एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।

एचपी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के बारे में अलग से सूचना जारी की जाएगी। एचपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग कुल चार चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड-1, राउंड-2, राउंड-3 और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड को शामिल किया गया है।

सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के लिए 3,500 रुपए तथा एससी/ एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,500 रुपए जमा करना होगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

Also readNEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण mcc.nic.in पर शुरू, आवेदन प्रक्रिया जानें

हिमाचल प्रदेश नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के तहत, राज्य कोटे की 66.67% सीटें सेवारत सामान्य ड्यूटी अधिकारियों (GDO) के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 33.33% सीटें सीधे उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। सेवारत जीडीओ राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रबंधन कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे।

इस काउंसलिंग प्रक्रिया में हिमाचल प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 50 प्रतिशत स्नातकोत्तर सीटें और निजी मेडिकल कॉलेजों की सभी सीटें शामिल होंगी। पात्रता मानदंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एएमआरयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन और आवंटित कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग शामिल है। एचपी नीट पीजी काउंसलिंग के माध्यम से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), और डिप्लोमेट ऑफ नेशनल (DNB) स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications