IGNOU MBAHCHM 2024: इग्नू ने एमबीए हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम किया लॉन्च, जानें पात्रता, फीस
एमबीए हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा करने के बाद छात्रों को स्वास्थ्य सेवा संस्थान/स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित संस्थानों में प्रबंधकीय और प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।
Saurabh Pandey | June 25, 2024 | 04:56 PM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (स्वास्थ्य देखभाल और अस्पताल प्रबंधन) प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों, संबंधित संगठनों और अस्पतालों में रोजगार के लिए तैयार कुशल कार्यबल तैयार करना है। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों सहित देश भर में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है।
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक होने चाहिए।
इस कार्यक्रम में चार सेमेस्टर में 112 क्रेडिट हैं। पहले सेमेस्टर में 4 क्रेडिट के सात मुख्य पाठ्यक्रम हैं। दूसरे सेमेस्टर में भी 4 क्रेडिट के सात मुख्य पाठ्यक्रम हैं। तीसरे और चौथे सेमेस्टर में विशेष पाठ्यक्रम हैं। छात्रों को तीसरे सेमेस्टर में एक प्रोजेक्ट लेना होगा और एक प्रैक्टिकल भी देना होगा। प्रैक्टिकल पाठ्यक्रम में उन्हें अस्पतालों/स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में तैनात किया जाएगा। छात्रों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे उनके द्वारा पहचाने गए स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संस्थान/अस्पताल में तीन महीने की इंटर्नशिप भी करना होगा।
सेमेस्टरवाइज शुल्क
इग्नू की तरफ से एमबीए हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम में छात्रों को सेमेस्टर-वार शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रथम सेमेस्टर के लिए 15,500 रुपये देने होंगे। दूसरे सेमेस्टर के लिए 15,500 रुपये और तीसरे सेमेस्टर के लिए 19,500 रुपये, जबकि चौथे सेमेस्टर के लिए 17,500 रुपये देने होंगे।
Also read NEET Controversy: नीट विवादों के बीच छात्र चुन रहे हैं ये प्राइवेट कॉलेज, MBBS की फीस केवल ₹3000
एमबीए हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा करने के बाद छात्रों को स्वास्थ्य सेवा संस्थान/स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित संस्थानों में प्रबंधकीय और प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें