IGNOU TEE June 2025 Date Sheet: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा डेट शीट ignou.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

इग्नू जून 2025 टर्म एंड परीक्षा 2 जून से 11 जुलाई, 2025 तक तीन-तीन घंटे की अवधि के लिए दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

इग्नू टीईई जून 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण 15 मार्च से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 27, 2025 | 07:41 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर जून 2025 टर्म एंड परीक्षा डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू जून 2025 टीईई परीक्षा 2 जून, 2025 से शुरू होगी।

इग्नू टीईई एग्जाम डेट शीट के अनुसार, इग्नू जून 2025 टर्म एंड परीक्षा की अंतिम परीक्षा 11 जुलाई तय की गई है। जून 2025 टीईई एग्जाम दो पालियों में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

इग्नू ने कहा है कि निम्नलिखित स्थितियों में परीक्षा तिथि या सत्र टकराव पर विचार नहीं किया जाएगा:

  • एक ही समूह (समूह 1 से 6) से संबंधित पाठ्यक्रम, क्योंकि वे एक साथ निर्धारित हैं।
  • विभिन्न शैक्षणिक वर्षों के बैकलॉग पाठ्यक्रम।
  • विभिन्न विशेषज्ञताओं से एम.पी. कार्यक्रमों में पाठ्यक्रम।
  • वे पाठ्यक्रम जो विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा हैं।

Also read IGNOU Exam Form June 2025: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा फॉर्म exam.ignou.ac.in पर जारी, अंतिम तिथि 20 अप्रैल

नोटिस के अनुसार, “छात्रों को डेटशीट को ध्यान से देखना चाहिए। यदि कोई विसंगतियां हैं, तो उन्हें डेटशीट में उपलब्ध निर्धारित प्रारूप का उपयोग करके रिपोर्ट करना चाहिए। सुधार 5 अप्रैल, 2025 तक datesheet@ignou.ac.in पर ईमेल के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके बाद किसी भी बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।”

जून 2025 टर्म एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने हेतु पोर्टल 15 मार्च से खोल दिया गया है। इग्नू टीईई जून 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें।

IGNOU Exam Date Sheet June 2025: कैसे डाउनलोड करें?

इग्नू टीईई जून 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से टर्म एंड परीक्षा जून 2025 टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं:

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘अनाउंसमेंट’ टैब पर क्लिक करें।
  • ‘जून 2025 टीईई’ संभावित डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]