इग्नू टीईई जून 2025 परीक्षा फॉर्म समर्थ प्लेटफॉर्म पर छात्र पोर्टल के माध्यम से अंतिम तिथि तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | March 15, 2025 | 04:48 PM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा जून 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर इग्नू टीईई जून 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क के 14 मार्च से 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “जून 2025 टीईई के लिए टर्म एंड परीक्षा, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए केवल ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों (पेन और पेपर और सीबीटी मोड) के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। टर्म-एंड परीक्षाएं 2 जून से शुरू होंगी।”
दिसंबर 2022 प्रवेश चक्र तक प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए निर्धारित शुल्क प्रति कोर्स 200 रुपए (सैद्धांतिक पाठ्यक्रम और व्यावहारिक/प्रयोगशाला पाठ्यक्रम) है। वहीं, 21 अप्रैल से 27 मई तक उम्मीदवार विलंब शुल्क 1,100 रुपए और प्रति कोर्स 200 का भुगतान करने ऑनलाइन माध्यम में टीईई 2025 एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।
Also readIGNOU Admit Card 2025: इग्नू बीएड, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट जानें
जनवरी 2023 प्रवेश चक्र से, परीक्षा शुल्क प्रति सैद्धांतिक पाठ्यक्रम 200 रुपए है। प्रैक्टिकल फीस और प्रोजेक्ट शुल्क 4 क्रेडिट तक 300 रुपए प्रति कोर्स और 4 क्रेडिट से ऊपर के लिए 500 प्रति कोर्स देना होगा। विलंब शुल्क 1,100 रुपए ही है। परीक्षा फॉर्म भरने से पहले छात्रों को दिशानिर्देश पढ़ लेना चाहिए।
नोटिस में कहा गया कि, विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देने का प्रयास करेगा। हालांकि, विश्वविद्यालय छात्रों को एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र में स्थानांतरित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
परीक्षा फॉर्म समर्थ प्लेटफॉर्म पर छात्र पोर्टल https://ignou.samarth.edu.in के माध्यम से जमा किया जाएगा। यदि पहले से छात्र पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, तो NEW REGISTRATION पर क्लिक करें और पंजीकरण करें। किसी भी तरह की समस्या होने पर ईमेल आईडी registrarsrd@ignou.ac.in या फोन नंबर 011-29571301 पर संपर्क कर सकते हैं।