IGNOU 40th Foundation Day: इग्नू ने 40वां स्थापना दिवस मनाया, सिस्को के साथ साइन किया एमओयू
Saurabh Pandey | November 19, 2025 | 07:10 PM IST | 2 mins read
कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के अध्यक्ष और सीईओ प्रोफेसर पीटर स्कॉट ने कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल) के व्यापक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जो 56 देशों में कार्यरत है और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है।
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपना 40वां स्थापना दिवस बाबासाहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू मुख्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में मनाया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पीटर स्कॉट, एफआरएसएन, अध्यक्ष एवं सीईओ, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल), वैंकूवर, कनाडा, उपस्थित रहे और उन्होंने स्थापना दिवस व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू की कुलपति प्रोफेसर उमा कांजीलाल ने की।
इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने विश्वविद्यालय के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी स्टेकहोल्डर्स को बधाई दी। उन्होंने विविध बैकग्राउंड के लाखों शिक्षार्थियों को कहीं भी, कभी भी उच्च शिक्षा प्रदान करने में इग्नू की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इग्नू भारत में ओपन एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) का अग्रणी रहा है, जो मॉड्यूलर और शिक्षार्थी-केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप शिक्षण मार्ग प्रदान करता है।
इग्नू और सिस्को के बीच एमओयू
इस आयोजन में इग्नू और सिस्को के बीच एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होना था, जिसके तहत निम्नलिखित अत्याधुनिक क्षेत्रों में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे-
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)
- साइबर सुरक्षा
- नेटवर्किंग
- इमर्जिंग डिजिटल टेक्नोलॉजीज
इग्नू के 40वें स्थापना दिवस पर प्रमुख लॉन्च और विमोचन
- भारतीय डाक द्वारा विशेष डाक कवर
- लघु फिल्म: इग्नू - उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के 40 वर्ष
- BISAG-N वर्चुअल शिक्षा प्रणाली का शुभारंभ
- माइक्रो-क्रेडेंशियल पाठ्यक्रमों का शुभारंभ
- GIZ सहयोग - डेटा का अन्वेषण, AI का अन्वेषण
- CII करियर एज अकादमी - उद्योग-संरेखित कार्यक्रम
- सिस्को नेटएकेड उत्कृष्टता केंद्र, इग्नू परिसर (समझौता ज्ञापन विनिमय)
- पुस्तक विमोचन - इग्नू 40 वर्ष पर
- सर्वश्रेष्ठ इकाई/विद्यालय/संभाग/क्षेत्रीय केंद्र/कार्यक्रम को पुरस्कार वितरण
सीओएल के अध्यक्ष ने कहा-
कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के अध्यक्ष और सीईओ प्रोफेसर पीटर स्कॉट ने कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल) के व्यापक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जो 56 देशों में कार्यरत है और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने वैश्विक मुक्त शिक्षा आंदोलन को आकार देने में इग्नू के संस्थापक और सीओएल के प्रथम उपाध्यक्ष प्रो. जी. राम रेड्डी के अग्रणी योगदान की सराहना की।
अगली खबर
]QS Sustainability Ranking 2025: आईआईटी दिल्ली 205वें स्थान पर खिसका, प्रमुख संस्थानों की रैंकिंग में भी गिरावट
2023 में रैंकिंग शुरू होने के बाद से स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। टोरंटो विश्वविद्यालय, जिसे 2024 और 2025 की रैंकिंग में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ चुना गया था, इस साल दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट