CG SET 2024 Certificate: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के ई सर्टिफिकेट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी

Abhay Pratap Singh | November 19, 2025 | 03:36 PM IST | 1 min read

छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 ई सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन विंडो में SET24 और रोल नंबर दर्ज करना होगा।

सीजी एसईटी 2024 परीक्षा 21 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीजी एसईटी 2024 परीक्षा 21 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CG SET 2024) के लिए ई-सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। परीक्षा में सफल उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में सीजी सीईटी 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के ई सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन विंडो में SET24 और रोल नंबर दर्ज करना होगा। सीजी एसईटी 2024 परीक्षा कुल 19 विषयों के लिए 21 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET 24) के ई-सर्टिफिकेट व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर दिनांक 19-11-2025 को प्रदर्शित किया गया है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं।”

Also readCG TET 2026: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन vyapamcg.cgstate.gov.in पर शुरू, पूरा शेड्यूल जानें

बोर्ड ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया था। सीजी एसईटी 2024 फाइनल आंसर की और छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 रिजल्ट की घोषणा 3 जून, 2025 को की गई थी।

छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट से संबंधित अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Chhattisgarh SET Certificate 2024: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 ई सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘SET E-CERTIFICATES YEAR WISE’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • सीजी एसईटी 2024 ई सर्टिफिकेट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications