IBPS RRB 2024 Registration: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII परीक्षा पंजीकरण का आज आखिरी दिन, ibps.in से करें आवेदन
आईबीपीएस भर्ती के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) 22 से 27 जुलाई तक होने वाली है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून तक है और उम्मीदवारों को 12 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र प्रिंट करने होंगे। आईबीपीएस जल्द ही प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा।
Saurabh Pandey | June 27, 2024 | 12:17 PM IST
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की तरफ से आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने का आज यानी 27 जून आखिरी दिन है। जिन पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आईबीपीएस आरआरबी XIII के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईबीपीएस भर्ती अभियान का लक्ष्य अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक), अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक), कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) और 5,585 बहुउद्देश्यीय कार्यालय सहायक के पदों के लिए कुल 10,313 रिक्तियों को भरना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार अधिकारी स्केल I, स्केल II, या स्केल III के बीच चयन करके अधिकारी कैडर में केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आईबीपीएस भर्ती के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) 22 से 27 जुलाई तक होने वाली है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून तक है और उम्मीदवारों को 12 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र प्रिंट करने होंगे। आईबीपीएस जल्द ही प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा।
IBPS RRB 2024 Recruitment: आवेदन शुल्क
अधिकारी (स्केल I, II और III) के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।
IBPS RRB 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। IBPS प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करेगा।
IBPS RRB 2024 Recruitment: आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर सीआरपी आरआरबी XIII एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NExT Preparation Tips: नेशनल एग्जिट टेस्ट की तैयारी कैसे करें? नेक्स्ट परीक्षा पैटर्न जानें
- JEE Main Application 2025: पहले दो हफ्तों में सबसे कम मिले आवेदन, जानें वजह? दो महीने में कैसे करें तैयारी
- FMS MBA Admission 2025: एफएमएस दिल्ली में कैट स्कोर से मिलेगा एडमिशन; आवेदन जारी, जानें शुल्क, कोर्स, कटऑफ
- B.Tech Courses in Demand: बीटेक के इन कोर्सेस की है डिमांड, जानें फीस, पात्रता मानदंड, करियर के अवसर
- NEET PG Seat Matrix 2024: नीट पीजी सीट मैट्रिक्स; भारत में शीर्ष कॉलेजों और राज्यवार मेडिकल सीटों का विवरण
- CV Raman Birthday: नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एशिया के पहले वैज्ञानिक सी वी रमन का जन्मदिन आज
- Gargi Puraskar Yojana: गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? कितनी मिलती है राशि? आवेदन जारी, जानें पात्रता, शुल्क
- JEE Main 2025: जेईई मेन मानदंड में बदलाव की अटकलें; 75% क्राइटेरिया को लेकर संशय में अभ्यर्थी, जानें डिटेल
- Law Entrance Tests 2025: क्लैट, आईलेट, स्लैट प्रवेश परीक्षाओं में क्या है अंतर? जानें पात्रता मानदंड
- CAT 2024: कौन से एमबीए कॉलेज देते हैं करोड़ों का प्लेसमेंट? जानें प्रवेश मानदंड और पिछले साल की कट-ऑफ