Education Budget 2025: मेडिकल सीट में बढ़ोतरी से छात्रों का विदेशों की तरफ रुख कम होगा: विशेषज्ञ
इंडिया एडटेक कंसोर्टियम ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को पूरा करने और विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या को कम करने के लिए यह निर्णय सही।
Press Trust of India | February 2, 2025 | 04:45 PM IST
नई दिल्ली: शिक्षा विशेषज्ञों और हितधारकों ने अगले साल मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई सीटें जोड़ने की केंद्रीय बजट में सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी।
बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए किए गए अन्य प्रमुख उपायों में 5 नए आईआईटी में 6,500 अतिरिक्त छात्रों के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार, 10,000 नई मेडिकल सीटें और एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है।
Education Budget 2025: 'छात्रों में विदेश जाने की इच्छा कम होगी'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले पांच साल में 75,000 सीटें जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इंडिया एडटेक कंसोर्टियम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की जरूरतों को पूरा करने और विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या को कम करने के लिए सीटें बढ़ाना जरूरी है।
फिजिक्सवाला के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी ने कहा, "नीट में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं, लेकिन केवल 1.1 लाख सीटें ही उपलब्ध हैं। अगर 5 साल में 75,000 मेडिकल सीटें बढ़ाई जाती हैं, तो इससे छात्रों का विदेश जाने का झुकाव कम होगा।"
संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में कहा गया है कि चिकित्सा शिक्षा के अवसरों का वितरण भौगोलिक दृष्टि से असमान है। स्नातक स्तर पर 51 प्रतिशत सीटें और स्नातकोत्तर स्तर पर 49 प्रतिशत सीटें केवल दक्षिणी राज्यों में हैं।
इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में डॉक्टरों की संख्या अधिक है। एम्रोप इंडिया की मैनेजिंग पार्टनर प्रीति कुमार ने कहा कि आईआईटी, मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में क्षमता विस्तार के लिए बजट बढ़ाना भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में जरूरी कदम है।
कुमार ने कहा, "नए कार्यक्रमों और संस्थानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले संकाय की अधिक आवश्यकता है।" असोका’ (एमबीडी ग्रुप) की प्रबंध निदेशक मोनिका मल्होत्रा कंधारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सीट जुड़ जाने से मेडिकल शिक्षा और श्रमबल क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
अगली खबर
]CMAT Answer Key 2025: सीमैट आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो आज होगी क्लोज, शाम 9 बजे तक दर्ज करें आपत्तियां
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं और उन्हें लगता है कि जारी सीमैट 2025 आंसर-की में कोई त्रुटि है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT के जरिए सीमैट 2025 प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें