DC For A Day: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की टॉपर अन्वी सिंह एक दिन के लिए बनीं मंडी जिले की डिप्टी कमिश्नर

Press Trust of India | June 7, 2025 | 02:08 PM IST | 2 mins read

इस विशेष दिन के दौरान उनके पिता विक्रम सिंह ठाकुर और दादा उनके साथ थे। डीसी के रूप में उनका पहला कार्य भूकंप मॉक ड्रिल का निरीक्षण करना था, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की और आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की।

अन्वी सिंह ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया और मंडी जिले में टॉप किया है। (इमेज- @dcmandi)
अन्वी सिंह ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया और मंडी जिले में टॉप किया है। (इमेज- @dcmandi)

नई दिल्ली (शिमला) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की कक्षा 10वीं की टॉपर अन्वी सिंह जिला प्रशासन की एक नई पहल के तहत एक दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर बनीं। इस पहल का उद्देश्य युवा उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रेरित करना है। कोटली के आलोक भारती स्कूल की छात्रा और सरकाघाट के दून गांव की निवासी अन्वी ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया और मंडी जिले में टॉप किया है।

टॉपर अन्वी सिंह को उनकी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार के रूप में उन्हें जिले के नए 'डीसी फॉर ए डे' अभियान के तहत एक दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर (डीसी) के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया। शुक्रवार सुबह डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन और डीसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया, अन्वी को विभिन्न प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से परिचित कराया गया।

इस विशेष दिन के दौरान उनके पिता विक्रम सिंह ठाकुर और दादा उनके साथ थे। डीसी के रूप में उनका पहला कार्य भूकंप मॉक ड्रिल का निरीक्षण करना था, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की और आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने डीसी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का दौरा किया ताकि उनकी भूमिका और संचालन को समझा जा सके। उन्होंने एक सार्वजनिक शिकायत सत्र में भी भाग लिया, जहां उन्होंने शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को उन्हें हल करने का निर्देश दिया।

एचपी बोर्ड 10वीं टॉपर अन्वी सिंह ने कहा

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की टॉपर अन्वी सिंह ने कहा कि आज मुझे डिप्टी कमिश्नर के काम, उनकी जिम्मेदारियों और प्रशासनिक प्रक्रिया को करीब से जानने का मौका मिला। डिप्टी कमिश्नर अपूर्वा देवगन ने कहा कि 'डीसी फॉर ए डे' पहल छात्रों को प्रेरित करने और उनमें नेतृत्व कौशल, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने के लिए मंडी प्रशासन के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। यह अभियान 'अपना विद्यालय' और 'अपना पुस्तकालय' जैसी पहले की पहलों का अनुसरण करता है।

Also read HP Board 10th Result 2025: एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में साइना ठाकुर ने किया टॉप, शीर्ष 10 में 29 छात्राएं

डीसी मंडी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

डीसी मंडी के सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक -शिक्षा क्षेत्र में युवाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने ‘DC for a day’ अभियान की पहल की है। इस अभिनव प्रयास के तहत HPBoSE की 10वीं कक्षा की जिला में टॉपर रही सरकाघाट क्षेत्र की अन्वी सिंह एक दिन के लिए DC बनी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications