एचपी बोर्ड रिजल्ट्स की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष और कांगड़ा के डीसी, हेमराज बैरवा द्वारा की गई। इस वर्ष कुल 95,495 नियमित छात्रों ने परीक्षा दी थी और इस बार 79.8 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में साइना ठाकुर ने किया टॉप किया है
Saurabh Pandey | May 15, 2025 | 03:25 PM IST
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र अपने एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं के नतीजे DigiLocker पर भी देख सकेंगे। विद्यार्थियों की मार्कशीट DigiLocker वेबसाइट और एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध है।
एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 95,495 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि 75,862 छात्रों ने परीक्षा पास की है। कम्पार्टमेंट वाले छात्रों की संख्या 5,563 है, जबकि फेल छात्रों की संख्या 13,574 है, वहीं कुल पास प्रतिशत 79.8% है।
एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 टॉप 10 में कुल 117 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई, जिनमें 88 छात्र और 29 छात्राएं शामिल हैं।
एचपी बोर्ड रिजल्ट्स की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष और कांगड़ा के डीसी, हेमराज बैरवा द्वारा की गई। इस वर्ष कुल 95,495 नियमित छात्रों ने परीक्षा दी थी और इस बार 79.8 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में साइना ठाकुर ने 696 अंकों के साथ 99.43 प्रतिशत स्कोर हासिल कर टॉप किया है।
एचपीबीओएसई कक्षा 10 के रिजल्ट में हमीरपुर जिले के भोरंज क्षेत्र की रिधिमा ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रिद्धिमा ने कुल 695 अंक प्राप्त किए हैं यानी 99.29% अंक हासिल किए हैं।
HPBOSE कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 30 मई तक खुली है। पुनर्मूल्यांकन के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए।