Abhay Pratap Singh | June 6, 2025 | 04:45 PM IST | 1 min read
इग्नू जुलाई सत्र के लिए ओडीएल व ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2025 तय की गई है।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए ओपन डिस्टेंड लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.ignou.ac.in/ पर जाकर इग्नू जुलाई ओडीएल, ऑनलाइन 2025 फॉर्म भर सकते हैं।
इग्नू में जुलाई सत्र के लिए ओडीएल व ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2025 तय की गई है। आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों के लिए DEB ID अनिवार्य है। इग्नू जुलाई ओडीएल/ऑनलाइन 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले कैंडिडेट को अपनी DEB ID बनाना होगा।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान अभ्यर्थियों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। सूचना के अनुसार, पंजीकरण शुल्क वापसी योग्य नहीं है। हालांकि, प्रवेश की पुष्टि से पहले भुगतान किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
Also readIGNOU June 2025 TEE Reschedule: इग्नू जून टीईई री-शेड्यूल, 12 जून से शुरू होगी परीक्षा
उम्मीदवार यहां ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए डायरेक्ट आवेदन लिंक की जांच कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया कि, “प्रवेश की पुष्टि के बाद रद्दीकरण का अनुरोध प्राप्त होने पर भुगतान किए गए शुल्क से कार्यक्रम शुल्क के 15% के बराबर राशि (अधिकतम 2,000 रुपए) काट ली जाएगी।” पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क सहित अन्य विवरण के लिए कैंडिडेट वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके इग्नू जुलाई 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: