DU AC Meeting Concluded: कुलपति ने दिया प्रमोशन के सभी लंबित मामलों का 28 फरवरी तक निपटान करने का निर्देश
Santosh Kumar | December 27, 2024 | 09:55 PM IST | 2 mins read
कुलपति ने अकादमिक परिषद में शून्यकाल के दौरान प्राचार्यों को 28 फरवरी, 2025 तक सभी प्रमोशन मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 1021वीं बैठक 27 दिसंबर को कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कुलपति ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और निदेशकों को निर्देश दिया कि वे 28 फरवरी 2025 तक प्रमोशन से जुड़े सभी मामलों का निपटारा कर लें।
बैठक के आरंभ में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने 10 अक्टूबर को आयोजित 1020वीं एसी बैठक की कार्यवाही की पुष्टि प्रस्तुत की तथा उन बैठकों में लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
कुलपति ने अकादमिक परिषद में शून्यकाल के दौरान एसी सदस्यों द्वारा उठाए गए कॉलेजों में प्रमोशन के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राचार्यों को 28 फरवरी, 2025 तक सभी प्रमोशन मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रम को मंजूरी
इस संबंध में कॉलेज ब्रांच की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है। यदि कॉलेज/संस्थान 28 फरवरी 2025 तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें समय सीमा बढ़ाने के लिए कुलपति से मंजूरी लेनी होगी।
बैठक में विभिन्न विभागों एवं कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई। जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पीजी एजुकेशन एंड रिसर्च में डीएम (न्यूरोएनेस्थीसिया) कोर्स की सीटों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रतिवर्ष 2 से बढ़ाकर 4 करने की संस्तुति को मंजूरी दी गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय/एनएमसी से अनुमति मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीएससी रेडियोलॉजी पाठ्यक्रम में 10 सीटों पर प्रवेश शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
एकल छात्राओं के लिए अतिरिक्त सीटें
स्वास्थ्य मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड और राष्ट्रीय संबद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा व्यवसाय आयोग से अनुमति मिलने पर इसकी शुरुआत होगी। हिंदू अध्ययन में पीएचडी शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इस प्रस्ताव को 2025-26 से लागू करने की सिफारिश की गई है। एसी ने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एकल छात्राओं के लिए अतिरिक्त सीटों के आरक्षण को मंजूरी दी, जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम में एक सीट आरक्षित होगी।
अगली खबर
]AILET 2025 Counselling: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की पहली मेरिट लिस्ट nationallawuniversitydelhi.in पर जारी
आईलेट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in के माध्यम से एआईएलईटी 2025 पहली मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट