DSSSB Exam 2024: डीएसएसएसबी परीक्षा 2024 का आज से आयोजन, जानें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी
बोर्ड ने 6, 7 और 8 फरवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिया है।
Santosh Kumar | February 6, 2024 | 08:43 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा डीएसएसएसबी 2024 परीक्षा आज यानी 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है। पंजीकृत उम्मीदवार अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में उपस्थित होंगे। बोर्ड ने परीक्षा के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। जिसमें परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए हैं। आइए जानते हैं इन गाइडलाइंस के बारे में।
डीएसएसएसबी 2024 परीक्षा 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 फरवरी, को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने 6, 7 और 8 फरवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिया है। जो लोग परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डीएसएसएसबी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी परीक्षा कार्यक्रम 2024 के अनुसार, बोर्ड 6 फरवरी को लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी), क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर इन बेसिक कॉस्मोलॉजी (डिग्री और डिप्लोमा धारकों के लिए) और लेबोरेटरी अटेंडेंट (बैलिस्टिक्स) के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।
बोर्ड 6 फरवरी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित करेगा, जिसकी पहली पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें बेसिक कॉस्मोलॉजी में लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी) और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पाली 4.30 से 6.30 बजे तक चलेगी। डीएसएसएसबी यह परीक्षा लेबोरेटरी अटेंडेंट (बैलिस्टिक्स) पदों के लिए आयोजित करेगा।
DSSSB Exam 2024 से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश
- अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित समय के अनुसार परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना होगा, किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- अभ्यर्थी को बिना एडमिट कार्ड और बिना किसी आईडी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- फोटो उपस्थिति पत्रक केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा और उसे परीक्षा के दिन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में हस्ताक्षर करने और अंगूठे का निशान लगाने के बाद पर्यवेक्षक को सौंप दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने साथ पेन/पेंसिल/पेंसिल बॉक्स न रखें क्योंकि पेन बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
- परीक्षा की अवधि 2 या 3 घंटे परीक्षा के अनुसार होगी।
- गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन होगा; प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
- ई-एडमिट कार्ड डीएसएसएसबी की वेबसाइट यानी dsssb.delhigovt.nic.in पर अपलोड है।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, कैलकुलेटर सहित माइक्रोफोन, पेन स्केल, राइटिंग पैड जैसे किसी भी संचार उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है।
- यदि किसी अभ्यर्थी के पास कुछ भी अनुचित पाया जाता है तो अभ्यर्थी के विरुद्ध सुसंगत प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
- डीएसएसएसबी परीक्षा में उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को ड्रेस कोड के रूप में सलवार/पतलून के साथ आधी आस्तीन वाले हल्के कपड़े पहनने की अनुमति होगी। इसके साथ ही जूते पहनने की अनुमति नहीं है, चप्पल और कम एड़ी के सैंडल पहने जा सकते हैं।
DSSSB 7 फरवरी को टीजीटी कंप्यूटर साइंस और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर फिटर (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर के लिए) की परीक्षा होगी। वहीं, 8 फरवरी को वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर, जूनियर पीए (अंग्रेजी), प्रचार सहायक, फोटोग्राफर और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर के लिए) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अगली खबर
]CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि कल, pgcuet.samarth.ac.in से पूरी करें पंजीकरण प्रक्रिया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET PG 2024 कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की तारीख दो बार बढ़ा दी है। इससे पहले एनटीए ने आवेदन की तारीख 31 जनवरी से बढ़ाकर 7 फरवरी की थी। एनटीए के जारी नोटिस के मुताबिक CUET PG 2024 सुधार विंडो 9 से 11 फरवरी तक खुली रहेगी।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें