DU Admission 2025: डीयू यूजी एडमिशन ब्रोशर जारी, सीयूईटी अंकों के आधार पर मिलेगा प्रवेश, पात्रता मानदंड जानें
इस बार जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं में मैथ या अप्लाइड मैथ नहीं पढ़ा है, वे अब बीकॉम (ऑनर्स) के लिए आवेदन कर सकते हैं। मैथ के बजाय, छात्र सूची ए में दिए गए विषयों में से एक भाषा, अकाउंटेंसी या बुककीपिंग या सूची बी से किसी भी दो विषयों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | March 11, 2025 | 06:11 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आधिकारिक तौर पर सूचना विवरणिका जारी कर दी है। डीयू की घोषणा के अनुसार, वर्ष 2025 के लिए डीयू यूजी प्रवेश केवल CUET UG 2025 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि केवल CUET UG 2025 में प्राप्त अंकों को ही शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए माना जाएगा।
डीयू में सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश CUET UG 2025 स्कोर (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL), नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) और विदेशी नागरिकों के प्रवेश को छोड़कर) द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
इस बार जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं में मैथ या अप्लाइड मैथ नहीं पढ़ा है, वे अब बीकॉम (ऑनर्स) के लिए आवेदन कर सकते हैं। मैथ के बजाय, छात्र सूची ए में दिए गए विषयों में से एक भाषा, अकाउंटेंसी या बुककीपिंग या सूची बी से किसी भी दो विषयों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
DU UG Admission 2025: बीएससी छात्रों पढ़ना होगा मैथ
डीयू यूजी एडमिशन 2025 के तहत मैथ, कंप्यूटर साइंस और सांख्यिकी में बीएससी (ऑनर्स) के लिए छात्रों को अभी भी मैथ की पढ़ाई करना होगा, लेकिन अब वे सूची बी से दो विषय या सूची ए से दो भाषाएं चुन सकते हैं।
DU UG Admission 2025: पात्रता मानदंड
डीयू यूजी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन छात्रों ने विदेश में अपनी शिक्षा पूरी की है, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी योग्यता एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (यूजी) 2025 के लिए भी आवेदन करना होगा। सीएसएएस यूजी 2025 के माध्यम से आवंटन और प्रवेश से संबंधित विवरण दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलग से अधिसूचित किए जाएंगे।
Also read IMU CET 2025 Registration: आईएमयू सीईटी पंजीकरण imu.cbexams.com पर शुरू; परीक्षा तिथि 24 मई
DU UG Admission 2025: डीयू एसओएल, एनसीडब्ल्यूईबी एडमिशन
डीयू एसओएल में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को sol.du.ac.in पर पंजीकरण करना होगा। इसी तरह, एनसीडब्ल्यूईबी में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को ncwebadmission.uod.ac.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक कार्यक्रम में 10 प्रतिशत सुपरन्यूमेरी सीटें विदेशी नागरिकों के लिए आरक्षित हैं।
डीयू ने यह भी स्पष्ट किया कि स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के उद्देश्य के लिए गैप ईयर कोई बाधा नहीं होगी। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी 2025 में भी शामिल होना चाहिए।
उम्मीदवारों को उन पाठ्यक्रमों के लिए कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता मानदंड चेक करना चाहिए, जिनके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं और उसके अनुसार अपने CUET UG विषयों का चयन करें। विश्वविद्यालय कम से कम 50% पाठ्यक्रम ओवरलैप के आधार पर विषय समानता स्थापित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें