BCECEB Bihar UGEAC 2025 Counselling: बिहार यूजीईएसी रैंक कार्ड जारी, चॉइस फिलिंग शुरू, काउंसलिंग शेड्यूल जानें

Saurabh Pandey | June 20, 2025 | 02:54 PM IST | 2 mins read

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आज यानी 20 जून से शुरू हो चुकी है।

दूसरे राउंड के प्रोविजनल सीट आवंटन का परिणाम 10 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
दूसरे राउंड के प्रोविजनल सीट आवंटन का परिणाम 10 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) में शामिल उम्मीदवारों के जेईई मेन 2025 के आधार पर बिहार राज्य के सरकारी अभियंत्रण महाविद्यालयों /एसजीआईडीटी, पटना एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वुमंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नवोदय कॉम्पलेक्स,कमलेश्र नगर, दरभंगा ( ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा) के बीई / बीटेक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का रैंक कार्ड बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

सभी अभ्यर्थी पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर "Rank Card of UGEAC-2025" लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना UGEAC ID एवं जन्म तिथि डालकर रैंक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

BCECEB UGEAC 2025: काउंसलिंग शेड्यूल

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आज यानी 20 जून से शुरू हो चुकी है। सीट आवंटन और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2025 है।

पहले राउंड की प्रोविजनल सीट आवंटन का परिणाम 28 जून 2025 को जारी किया जाएगा। राउंड-1 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम पर अभ्यर्थी से आपत्ति प्राप्त करना तथा उनके पंजीकृत ईमेल आईडी objection.bceceboard@gmail.com पर आपत्ति भरने की शुरुआत 29 जून 2025 से होगी और 30 जून 2025 तक चलेगी।

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग के पहले राउंड का फाइनल सीट आवंटन परिणाम 3 जुलाई 2025 को जारी होगा। पहले राउंड का आवंटन आदेश डाउनलोड करने की समय सीमा 4 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक होगी। पहले राउंड का दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश 5 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक चलेगा।

BCECEB UGEAC 2025 Counselling: दूसरे राउंड का शेड्यूल

दूसरे राउंड के प्रोविजनल सीट आवंटन का परिणाम 10 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। राउंड-2 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम पर उम्मीदवार से आपत्ति प्राप्त करना और उनके पंजीकृत ईमेल के माध्यम से आपत्ति भरने के लिए ईमेल आईडी objection.bceceboard@gmail.com पर 11 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025 तक भेज सकते हैं।

Also read JEE Advanced Toppers List 2025: जेईई एडवांस्ड टॉपर्स लिस्ट jeeadv.ac.in पर जारी, मेल - फीमेल रैंक होल्डर जानें

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का अंतिम सीट आवंटन परिणाम 14 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। दूसरे राउंड के आवंटन का आदेश 15 जुलाई से 18 जुलाई तक डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे राउंड के दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश की प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक चलेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications