IMU CET 2025 Registration: आईएमयू सीईटी पंजीकरण imu.cbexams.com पर शुरू; परीक्षा तिथि 24 मई

आईएमयू सीईटी 2025 परीक्षा के माध्यम से इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित कार्यक्रमों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं।

IMU CET 2025 परीक्षा की तिथि 24 मई को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
IMU CET 2025 परीक्षा की तिथि 24 मई को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 10, 2025 | 02:32 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी (IMU) ने इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (IMU CET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईएमयू परिसरों में प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट imu.cbexams.com पर जाकर आईएमयू सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आईएमयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मई तय की गई है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी। एससी/ एसटी के तहत आने वाले कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, आवेदक ने अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किया हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं के अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।

Also readSIT Pune Placement 2025: एसआईटी पुणे प्लेसमेंट ड्राइव में 175+ कंपनियों ने लिया हिस्सा; अधिकतम पैकेज जानें

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए IMU CET 2025 BBA पंजीकरण शुल्क 200 रुपए तथा एससी, एसटी के लिए 140 रुपए है। वहीं, अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल के लिए IMU CET 2025 BTech पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपए तथा एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है।

IMU CET 2025 परीक्षा की तिथि 24 मई को आयोजित की जाएगी। बीटेक के लिए आईएमयू सीईटी 2025 एग्जाम ऑनलाइन मोड में 3 घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी। IMU CET 2025 BTech पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, योग्यता और गणित विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

आईएमयू सीईटी 2025 अंकन योजना के अनुसार, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आईएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications