SIT Pune Placement 2025: एसआईटी पुणे प्लेसमेंट ड्राइव में 175+ कंपनियों ने लिया हिस्सा; अधिकतम पैकेज जानें

Abhay Pratap Singh | March 7, 2025 | 06:54 PM IST | 2 mins read

एसआईटी पुणे प्लेसमेंट 2025 में एनवीडिया, एमजी मोटर्स, जसपे, माइक्रोसॉफ्ट, फिलिप्स, बीएमसी सहित अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने सक्रिय रूप से छात्रों की भर्ती की।

सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे ने 2023-2024 बैच के लिए 91% प्लेसमेंट दर हासिल की।
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे ने 2023-2024 बैच के लिए 91% प्लेसमेंट दर हासिल की।

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे (SIT Pune) के प्लेसमेंट ड्राइव में 175 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें आईटी, कोर इंजीनियरिंग, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एड-टेक, मीडिया, मार्केटिंग और सर्विस इंडस्ट्री शामिल रही। एसआईटी पुणे प्लेसमेंट ड्राइव 2025 में उच्चतम घरेलू पैकेज 50 लाख रुपए सालाना दर्ज किया गया।

संस्थान ने 2023-2024 बैच के लिए 91% प्लेसमेंट दर हासिल की। इस वर्ष पेश किया गया औसत पैकेज पैकेज 9.3 लाख रुपए प्रति वर्ष है। एसआईटी पुणे प्लेसमेंट 2025 में एनवीडिया, एमजी मोटर्स, जसपे, माइक्रोसॉफ्ट, फिलिप्स, बीएमसी सहित अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने सक्रिय रूप से छात्रों की भर्ती की।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “प्लेसमेंट के अलावा, इन कंपनियों ने उद्योग के दौरे, अतिथि व्याख्यान, इंटर्नशिप और मेंटरशिप कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के साथ जुड़कर अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया की उद्योग आवश्यकताओं के बीच की दूरी को समाप्त करने में मदद की। ये दौरे छात्रों को कॉर्पोरेट वातावरण, विनिर्माण इकाइयों और तकनीकी नवाचारों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करते हैं।”

Also readIIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ में फाइनल प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न, 570 छात्रों को 600+ ऑफर मिले, अधिकतम पैकेज जानें

आगे कहा गया कि, उद्यमिता संवर्धन एवं नवाचार केंद्र (EPIC) और इंफोसिस मेकर लैब के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान और व्यावहारिक शिक्षा की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है। एसआईटी के कार्यक्रम छात्रों को प्रेरित करने, उन्हें सही उपकरण प्रदान करने और उनके विचारों को प्रभावशाली उद्यमों में बदलने में उनका मार्गदर्शन करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

अत्याधुनिक इनक्यूबेशन इकोसिस्टम STPI (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया) और ARAI - एडवांस्ड मोबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन जैसे उद्योग के नेताओं के साथ सहयोग से संचालित है। ये साझेदारी छात्रों को उनके स्टार्टअप को बाजार के लिए तैयार, टिकाऊ व्यवसायों में बदलने के लिए आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन और बुनियादी ढांचा प्रदान करती हैं।

सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे के निदेशक डॉ केतन कोटेचा ने कहा, “हमारा पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप है और इसमें परियोजना-आधारित शिक्षा, इंटर्नशिप और उद्योग-परिभाषित परियोजनाओं जैसे अनुभवात्मक शिक्षण विधियों को एकीकृत किया गया है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि हमारे छात्र नौकरी के लिए तैयार हैं और शीर्ष नियोक्ताओं द्वारा उनकी अत्यधिक मांग की जाती है।”

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications