DU and C-DAC: दिल्ली यूनिवर्सिटी और सी-डैक ने अनुसंधान, शैक्षणिक कार्यक्रमों में सहयोग के लिए एमओयू साइन किया
Abhay Pratap Singh | March 5, 2025 | 04:27 PM IST | 2 mins read
इस समझौते के तहत डीयू और सी-डैक में संयुक्त रूप से सेमिनार, कार्यशाला, सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) के बीच विभिन्न शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों को शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू पर डीयू के रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता और सी-डैक नोएडा के कार्यकारी निदेशक विवेक खनेजा ने हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान डीयू की डीन एकेडमिक प्रोफेसर के. रत्नाबली, डीन फैकल्टी ऑफ मैथमेटिकल साइंस प्रो नीलिमा गुप्ता और कंप्यूटर साइंस विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ओम पाल के उपस्थित रहे। इसके अलावा, सी-डैक नोएडा के वैज्ञानिक सौरीश बेहरा और वैज्ञानिक अभिषेक तिवारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर डीयू रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता ने कहा कि यह सहयोग डीयू और सीडैक को अनुसंधान गतिविधियों और शैक्षणिक कार्यक्रमों के वितरण में एक-दूसरे के प्रयासों का सहयोग करने में सक्षम करेगा।
उन्होंने बताया कि इस एमओयू के तहत विभिन्न डोमेन के लिए अत्याधुनिक पुन: विन्यास योग्य एआई/एमएल मॉडल और हार्डवेयर अनुकूलित कार्यान्वयन के क्षेत्र में, क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में, क्रिप्टोग्राफी और पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी के क्षेत्र में, उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग के क्षेत्र में, स्मार्ट कार्ड प्रौद्योगिकियों और सुरक्षित कंप्यूटिंग के क्षेत्र में सामूहिक कार्य होगा।
Also read Delhi University: ‘डीयू में मनुस्मृति और बाबरनामा जैसे किसी विषय को पढ़ाने की कोई योजना नहीं’ - वीसी
इसके साथ ही वैज्ञानिक और तकनीकी सूचना प्रवाह के लिए इंजीनियरों/संकाय का आदान-प्रदान, अनुमोदित दिशानिर्देशों के अनुसार डीयू में पीएचडी (अंशकालिक) प्रवेश के लिए योग्य कर्मचारी, सीडैक या डीयू में स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा पीएचडी छात्रों एवं पाठ्यक्रम कार्य/परियोजनाओं का संयुक्त पर्यवेक्षण किया जाएगा।
इसके तहत संयुक्त रूप से सेमिनार, कार्यशाला, सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों के अनुसार दोनों संस्थानों के छात्रों/इंजीनियरों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना एवं सीडैक केंद्रों पर डीयू के छात्रों की अकादमिक और प्रोजेक्ट इंटर्नशिप आदि इसके तहत संचालित होंगे।
इस साझेदारी के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय और सी-डैक अभिनव परियोजनाओं पर सहयोग करेंगे, वित्त पोषण के लिए संयुक्त अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे और सामाजिक लाभ के लिए प्रौद्योगिकियों और समाधानों को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह समझौता ज्ञापन इंटर्नशिप, उद्योग यात्राओं, उच्च शिक्षा और वास्तविक दुनिया के प्रोजेक्ट अवसरों के माध्यम से उद्योग-अकादमिक एकीकरण पर भी जोर देता है, ताकि छात्रों को व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट