Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? संभावित तिथि और डायरेक्ट लिंक जानें

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा।

बीएसईबी इंटर बोर्ड एग्जाम 2025 में एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी इंटर बोर्ड एग्जाम 2025 में एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 5, 2025 | 03:47 PM IST

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जल्द ही बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बीएसईबी की आधिकारिकतौर पर घोषणा के बाद छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।

पिछले महीने बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि इंटर के छात्र मार्च 2025 के अंत तक परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

बिहार बोर्ड ने अभी तक बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 जारी करने की तिथि और समय की घोषणा नहीं की है। रुझानों के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

Also readBSEB 12th Answer Key 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 5 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्तियां

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। हालांकि, एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। वहीं, दो से अधिक विषयों में फेल छात्रों को फिर से कक्षा 12वीं में एडमिशन लेना होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा। इस साल बिहार में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,92,313 उम्मीदवारों के लिए बीएसईबी परीक्षा आयोजित की गई थी। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 6,41,847 लड़कियों और 6,50,466 लड़कों ने पंजीकरण कराया था।

BSEB Bihar Board 12th Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 नीचे दिए गए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकेंगे:

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे जांचें और प्रिंट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications