Outsourcing Employees: आउटसोर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति के लिए बनेगा निगम, खाते में जाएगा वेतन - सीएम योगी

Press Trust of India | March 5, 2025 | 02:52 PM IST | 1 min read

समाज कल्याण छात्रावास पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण योजना को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/यूपी सीएम)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/यूपी सीएम)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार (4 मार्च) को विधानसभा में ऐलान किया कि आउटसोर्सिंग की नियुक्ति के लिए निगम का गठन किया जाएगा। सीएम योगी ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में जाएगा।

विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन विधानसभा में योगी आदित्‍यनाथ ने वित्त वर्ष 2025-26 के सामान्‍य बजट पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष का जवाब देते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए निगम का गठन होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा और न्यूनतम वेतन सीधे कर्मचारी के खाते में जाएगा।

Also readDelhi University: ‘डीयू में मनुस्मृति और बाबरनामा जैसे किसी विषय को पढ़ाने की कोई योजना नहीं’ - वीसी

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने सभी जनपदों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय नियुक्ति क्षेत्र विकसित किए जाने का भी ऐलान किया।

इसके अलावा योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण के साथ ही सरकारी पॉलिटेक्निक में नए दौर के पाठ्यक्रम की शुरुआत के लिए भी बजट में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि समाज कल्याण छात्रावास पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण योजना को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications