PTET 2025 Registration: राजस्थान पीटीईटी रजिस्ट्रेशन ptetvmoukota2025.in पर जल्द होगा शुरू, जानें प्रक्रिया

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा जून 2025 के महीने में आयोजित होने की उम्मीद है। एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

राजस्थान पीटीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 5 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान पीटीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 5 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 5, 2025 | 02:05 PM IST

नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू), कोटा जल्द ही राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है। वीएमओयू की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजस्थान पीटीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 5 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है और 7 अप्रैल, 2025 तक खुली रहेगी।

राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा राजस्थान भर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले 2 वर्षीय और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) कार्यक्रमों में लगभग एक लाख सीटों पर प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है।

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा जून 2025 के महीने में आयोजित होने की उम्मीद है। दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम के लिए: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

PTET 2025 Registration: पात्रता मानदंड

राजस्थान में एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ पात्र हैं। चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कार्यक्रम के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 12वीं में कम से कम 50% अंक चाहिए।

एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों को 45% अंक जरूरी हैं। 12वीं या ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

Also readRPSC Librarian Recruitment 2025: राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एग्जाम डेट जानें

PTET 2025 Registration: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके राजस्थान पीटीईटी पंजीकरण 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 2 और 4 वर्षीय प्रोग्राम लिंक पर क्लिक करें।
  • राजस्थान पीटीईटी पंजीकरण 2025 आवेदन फॉर्म भरें।
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां संलग्न करें।
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-मित्र सेवाओं के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी विवरणों को सत्यापित करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications